मथुरा 24 जनवरी 2024* कस्बा मांट में चला एस डी एम का बुलडोज़र ।
संवाददाता – थाना मांट मथुरा से रिपोर्टर योगेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
मथुरा 24 जनवरी 2024* बताते चलें कि आये दिन ट्रैफिक की समश्या कस्बा मांट में बन रही है इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि मुख्यमार्ग के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दूकानों के आगे जगह घेर ली है जिससे रोड छोटा हो गया है और ट्रैफिक लग जाता है दुकानदार अवैध अतिक्रमण आये दिन बढ़ाए जा रहे थे । इसी क्रम में एस डी एम मांट साथ में सी ओ मांट के और एस एच ओ थाना मांट अपने पुलिस बल के साथ आज कस्बा मांट में अवैध रूप से घेर रखी जगह को खाली कराते नज़र आये प्रशाशन की टीम कस्बा मांट के इस छोर से उस छोर तक सभी अवैध कब्जे खाली कराती नज़र आयीं ।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह