पंजाब 22जनवरी 2024* नार्कोटिक्स पुलिस ने 400 ग्राम अफीम आरोपी को काबू किया, पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 22 जनवरी (शर्मा/सोनू): फाजिल्का के एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी, क्राईम एंड वूमैन व नार्कोटिक्स एसपी गुरमीत सिंह, डीएसपी अतुल सोनी नार्कोटिक्स फाजिल्का द्वारा जिले को नशामुक्त करने के लिए एक मुहिम चला रखी है। अबोहर नार्कोटिक्स सैल के प्रभारी बलकरण सिंह, एएसआई गुरमेल सिंह, एसआई जसविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने नामदेव चौक से 400 ग्राम सहित जगीश प्रसाद पुत्र गंगा बिशन वासी रोहड़ा तहसील नोखा जिला बीकानेर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ नगर थाना अबोहर में मामला दर्ज किया गया। आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
- फोटो:4, पुलिस पार्टी व आरोपी।

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*