पंजाब 22 जनवरी 2024* मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में बार रूम में करवाई गई पूजा अर्चना
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की खास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 22 जनवरी 2024* मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में बार रूम में करवाई गई पूजा अर्चना
न्यायाधीश पूजा अर्चना में विशेषतौर पर पहुंचे, भजन भी किए गए
अबोहर, 22 जनवरी (शर्मा/सोनू): अयोध्या मे भगवान श्री राम जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आज अबोहर बार एसोसिशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, सैक्ट्री गौरीशंकर माकड़, ज्वाईंट सैक्ट्री दिनेश राजौरा, कैशियर राजिंद्र कांटीवाल द्वारा बार रूप में भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर जयदयाल कांटीवाल भी मौजूद थे। पूजा अर्चना में फैमिली कोर्ट के न्यायाधीश अर्चना कम्बोज, न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा, न्यायाधीश अर्जुन सिंह, न्यायाधीश राजन अनेजा, न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन, न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर शामिल हुए। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा भजन भी किए गए। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, जय दयाल कांटी, बी.एस. हेयर, नवीन वाटस, जसवीर सिंह जम्मू, राकेश भठेजा, प्रवीण धंजू, मनजीत जसूजा, हरजिंद्र सिंह उर्फ राणा, राहत सिडाना, सनजोत सिंह, राहुल छाबड़ा, अतिंद्रपाल, जसकरण सिंह बराड़, गुरप्रीत सिंह सेखों, प्रकाश सिंह बराड़, गुरसेवक सिंह सिद्धू, सुरिंद्र सिंह जम्मू, धर्मिंद्र बराड़, मनदीप सिंह, लखबीर सिंह, रवि कड़वासरा, सुरीन कड़वासरा, नवीन पूनिया, एडवोकेट हरप्रीत सिंह, विनोद कुमार बेरी, मुकेश कुमार उर्फ लक्की, श्रवण कुमार, गोकल मिढ़ा, सुरिंद्र निराणियां, संदीप ठठई, एडवोकेट देसराज कम्बोज, इंद्रप्रीत सिंह सिद्धू, सुखपाल सिंह सिद्धू, हरिंद्र सिद्धू, मुकेश सियाग मौजूद थे। इस दौरान अटूट लंगर बरताया गया।
फोटो 2 : बार एसोसिएशन में भजन संध्या व लंगर का आयोजन

More Stories
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*
मथुरा 20 जनवरी 26*थाना शेरगढ़ पुलिस टीम द्वारा साइबर ठगी करने वाले 06 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।*
मथुरा 20 जनवरी 26*थाना राया पुलिस द्वारा अवैध शराब सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*