आगरा22जनवरी24*आज आगरा पुलिस ने घोड़े पर सवार होकर संवेदनशील इलाकों में गश्त किया।
मुस्लिम इलाकों मेंji जब घोड़े पर सवार होकर डीसीपी सीडी सूरज राय निकले तो लोग अपने कैमरे में कैद करते हुए नजर आए, साथ ही साथ एक हज़ार से अधिक पुलिसकर्मी उनके साथ में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने संवेदनशील इलाकों में गश्त किया और वहां पर लोगों बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया की चप्पे चप्पे पर आगरा पुलिस की पैनी नजर है। आगरा शहर को 6 जॉन और 18 सेक्टर में बांटा गया है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस का कड़ा पहरा है, वही अफवाह पर ध्यान न देने की डीसीपी सिटी ने सभी से अपील भी की है।
संवाददाता बिजेंदर यूपी आजतक आगरा कि रिपोर्ट
–
More Stories
कर्नाटक29सितम्बर25*दिल्ली ऐतिहासिक विरोध के लिए तैयार: कर्नाटक के घुमंतू अनुसूचित जाति समुदायों ने आरक्षण न्याय की मांग की,
लखनऊ29सितम्बर25*उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास से की मुलाक़ात*
लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें