November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कोराव प्रयागराज02सितम्बर*भारतिय किसान यूनियन भानू ने सौंपा ज्ञापन

कोराव प्रयागराज02सितम्बर*भारतिय किसान यूनियन भानू ने सौंपा ज्ञापन

कोराव प्रयागराज02सितम्बर*भारतिय किसान यूनियन भानू ने सौंपा ज्ञापन

किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं —-पिंटू चौबे
तहसील मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन भानु के युवा जिला अध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ पिंटू चौबे जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में 6 सूत्री ज्ञापन महामहिम राज्यपाल मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जिलाधिकारी प्रयागराज को संबोधित उप जिला अधिकारी कोरांव अभिनव कनौजिया को सौंपा स्पेक्टर कोरांव कविंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे उपजिलाधिकारी कोरांव ने किसानों को विश्वास दिलाया कि तहसील स्तरीय समस्याओं को तत्काल निस्तारण करते हुए सासन को ग्यापन की कापी भेज दिया जाएगा ग्यापन में प्रमूख रूप से मांगे आवारा पशुओं की भरमार को देखते हुए किसानों के फैसलों के नूकसान का मुआवजा पानी की व्यवस्था किए जाने करनाल में आंदोलीत किसानों के ऊपर लाठीचार्ज में कार्यवाही की मांग सभी क्रय केंद्रों का निरीक्षण धान खरीद की गारंटी किसान आयोग के गठन समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग की है ज्ञापन देते हुए चौबे ने कहा कि किसानों के किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु पूरी तरह से चौकिन्ना है अधिकारियों द्वारा किसानों की उपेक्षा किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी कार्यक्रम में उपस्थित मंडल उपाध्यक्ष राजेश पांडेय ने कहा कि जिस तरह से कीसानो को अपनी धान बेचने के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ता है और धान बेचने के बाद एक वर्ष तक पैसा के लिए अधिकारियों का चक्कर लगाना पड़ता है यह क्रिषीप्रधान देश में सर्म की बात है अगर एक सप्ताह के भीतर निस्तारण न होने पर बड़े आन्दोलन की चेतावनी दी है कार्यक्रम में प्रमूख रूप से प्रकाश पटेल मंडल सचिव पवन कुमार चतुर्वेदी उर्फ राजू चौबे मंगला कोल अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष लल्लन तिवारी कमलेश मिश्रा रविंद्र जैसल प्रधान पप्पू शुक्ला सुधाकर मिश्रा देवराज मिश्रा आलोक द्विवेदी चंद्रेश कुमार पांडे लक्ष्मण सिंह विजय बहादुर सिंह संजय सिंह चक्रधर द्विवेदी प्रभा शंकर ओझा लव कुश तिवारी क्रिपा शंकर शुक्ला मोनू शुक्ला लालता शूक्ला के साथ सैकड़ों किसान पदाअधिकारी मौजूद रहे

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.