गोण्डा01सितम्बर*होमगार्ड कंपनी से सेवानिवृत्त होमगार्ड के विदाई समारोह का हुआ आयोजन*
(कोतवाली कर्नलगंज परिसर में सेवानिवृत होमगार्ड को किया गया सम्मानित)
कर्नलगंज (गोण्डा)। स्थानीय कोतवाली कर्नलगंज में बुधवार को सेवानिवृत्त हुए होमगार्ड का विदाई समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया। कोतवाली परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में होमगार्ड हीरालाल तिवारी पुत्र बिन्देश्वरी तिवारी निवासी पाण्डेय चौरा कर्नलगंज गोण्डा जो अपनी सेवा को सकुशल पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए हैं,उनका विदाई समारोह थाना कोतवाली प्रांगण में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में मनाया गया। सेवानिवृत्त हुये होमगार्ड के विदाई सम्मान समारोह में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, उपनिरीक्षक शिवसरन गौड़, उपनिरीक्षक अरुण कुमार, होमगार्ड कम्पनी कर्नलगंज अध्यक्ष शिव बालक मिश्र, कम्पनी अध्यक्ष हलधरमऊ मथुरा प्रसाद पाण्डेय, बी०ओ० प्रवेश कुमार वर्मा आदि काफी संख्या में अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
More Stories
बाराबंकी12दिसम्बर24*Barabanki में ड्रग्स के कारोबार पर @Uppolice का बड़ा ऐक्शन
गाजीपुर12दिसम्बर24*साहित्यश्री सम्मान-2024 से सम्मानित डॉ.अक्षय पाण्डेय*
अयोध्या12दिसम्बर24*अयोध्या में ई रिक्शा पलटने से तीन यात्री घायल …..