गोण्डा01सितम्बर*कप्तान का फरमान बेअसर,जाली दस्तावेज तैयार कर बैनामा,
अवैध कब्जे के प्रयास व जानमाल की धमकी मामले में रिपोर्ट नहीं लिख रही कटराबाजार पुलिस* (थाना कटरा बाजार के पिपरी रावत का है मामला,न्याय ना मिलने पर पीड़ित विधवा महिला द्वारा पुलिस कप्तान से की गई फरियाद पर भी कार्रवाई शून्य)
कटरा बाजार/गोण्डा। स्थानीय थाना कटरा बाजार अन्तर्गत दबंगों द्वारा जाली दस्तावेज तैयार करके बैनामा करने एवं जमीन पर जबरन अवैध कब्जा करने के प्रयास कर जान-माल की धमकी देने के संबंध में पिपरी रावत गांव की एक पीड़ित विधवा महिला ने थाने से न्याय ना मिलने पर मजबूर होकर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने एवं प्रार्थिनी की जमीन पर अवैध हस्तक्षेप करने से रोकने हेतु न्याय की गुहार लगाने पर भी थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज ना करके कार्रवाई नहीं कर रही है।दबंगो के समक्ष कटरा बाजार पुलिस के नतमस्तक होने से दबंग आरोपियों के खुलेआम घूमने से जानमाल का खतरा जताते हुए पीड़िता थाना एवं अधिकारियों के चक्कर लगाते हुए भटक रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला थाना कटरा बाजार के ग्राम पिपरी रावत का है।जहां की निवासिनी पीड़ित विधवा महिला माधुरी पत्नी स्वर्गीय सुखदेव प्रसाद ने कप्तान को दिये गये प्रार्थनापत्र में कहा है कि प्रार्थिनी के देवर स्वर्गीय बाबादीन पुत्र बच्चू लाल प्रार्थिनी के साथ रहते थे उनके कोई आल औलाद पत्नी नहीं थी। प्रार्थिनी ही उनकी सेवा और देखभाल करती थी तथा उनकी एकमात्र वारिस थी। प्रार्थिनी के देवर स्वर्गीय बाबादीन की मृत्यु दिनांक 20/2/1990 को हो चुकी है। उनके मृत्यु के बाद अब्दुल समद खान पुत्र नकी खां व उनके गवाहानों मेली मददगार द्वारा जालसाजी करके दिनांक 27/2/1990 को गाटा संख्या 526/.603 हेक्टेयर स्थित ग्राम बैरागी पुरवा मौजा पिपरी राऊत तहसील कर्नलगंज(गोंडा) का कूटरचित बैनामा तैयार कराकर कराया गया एवं अब्दुल समद खां के मरने के बाद उक्त कूटरचित विलेख को शीश अहमद खां,रइस अहमद खां,तहूर अहमद खां पुत्रगण समद खां निवासी गण ग्राम निंदूरा थाना कटरा बाजार के द्वारा मिलीभगत करके पुनः एक कूटरचित बैनामा तीरथराम पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम नगवा कला थाना कोतवाली कर्नलगंज (गोंडा) को दिनांक 13/3/2018 को तैयार कराकर विक्रय कर दिया और उसी विक्रय पत्र के आधार पर जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया एवं जान से मारने की धमकी बराबर दिया जा रहा है। थाने पर कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे पीड़ित विधवा महिला ने स्थानीय थाने से न्याय ना मिलने पर मजबूर होकर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने एवं प्रार्थिनी की जमीन पर अवैध हस्तक्षेप करने से रोकने हेतु न्याय की गुहार लगाई। जिसके बावजूद दबंग अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने में कटरा पुलिस घोर लापरवाही बरत रही है। वहीं काफी तेजतर्रार कहे जाने वाले पुलिस अधीक्षक के निर्देश को भी दरकिनार कर कटराबाजार पुलिस पीड़िता की फरियाद अनुसुनी करते हुए अभी तक रिपोर्ट दर्ज ना करके दबंग आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर रही है।जिससे पीड़िता जानमाल का खतरा जताते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाने एवं कार्यवाही हेतु थाना और अधिकारियों की चौखट पर मत्था टेकते हुए चक्कर लगाने को विवश है। विदित हो कि थाने में पीड़ितों की तहरीर के बाद भी पुलिस कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रही है जिससे पीड़ितों को न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। यही नहीं पुलिस अधीक्षक का सरकारी फरमान भी कटरा बाजार पुलिस के सामने बौने साबित होने के साथ हवा हवाई साबित हो रहा है।पीड़ित परिवार के अनुसार थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि पहले कप्तान साहब का आदेश कराओ फिर एफआईआर दर्ज करेंगे। जो पुलिस की निरंकुश कार्यप्रणाली को उजागर कर रहा है।
More Stories
लखनऊ12दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अनूपपुर12दिसम्बर24*पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आपराधिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
लखनऊ12दिसम्बर24*मोहनलालगंज पुलिस ने किया जहर खुरानी गैंग का पर्दाफाश।