भिवाड़ी01सितम्बर21* मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने
जमील अहमद/ ब्यूरो चीफ दिल्ली एनसीआर
भिवाड़ी 01/09/2021
आज सुबह से भिवाड़ी में मूसलाधार बारिश के कारण हर तरफ पानी ही पानी है यातायात अस्त व्यस्त पड़ा हुआ है भिवाड़ी भारत की बहुत बड़ी उद्योग नगरी है बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं कंपनियों से निकलने वाला गंदा पानी अलवर बायपास की तरफ गंदे नाले के जरिए निकाल दिया जाता है जिससे बारिश का पानी मिलने से बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं सरकारें आती जाती रहती है लेकिन किसी का ध्यान अलवर बायपास की तरफ नहीं जाता है अलवर बायपास हरियाणा और राजस्थान बॉर्डर को जोड़ता है जिससे हरियाणा से आने वाले लोगों को भिवाड़ी में काम करने के लिए बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ता है
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक