*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव की रिपोर्ट*
अयोध्या 01 सितंबर *विधायक ने दो इंटरलॉकिंग मार्गो का फीता काटकर किया शुभारंभ*
भेलसर(अयोध्या)विधायक राम चन्द्र यादव ने विधानसभा क्षेत्र के गंजकरी गांव में दो इंटरलॉकिंग रोड का फीता काटकर शुभारंभ किया।मौजूद लोगों को संबोधित करने के बाद विधायक ने यहां बैठक की और लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए।
सोमवार को दोपहर गंजकरी गांव पहुंचे विधायक राम चन्द्र यादव का पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया।विधायक ने निधि से बनवाई गई इंटरलॉकिंग रोड के लोकार्पण के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से मीटिंग की।इस बीच ग्रामीणों ने विधायक को इलाकाई समस्याओं के बारे में बताया।कार्यक्रम का संचालन डॉ अल्लड़ ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक बाबा व पूर्व प्रधान राम नरेश गुप्ता में किया।ग्रामीणों ने विधायक राम चन्द्र यादव का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर भाजपा नेता अजीत प्रताप सिंह,तेज तिवारी,निर्मल शर्मा,अशोक बाबा,राम नरेश गुप्ता,ग्राम प्रधान नन्हा,बद्दू लोधी, समाजसेवी जगन्नाथ यादव,अश्वनी यादव,विपिन यादव,बबलू खान,मोहम्मद खान,अभिलाख यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की