भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर08जनवरी24*नागरिक विकास समिति की वार्षिक बैठक संपन्न।
नागरिक विकास समिति की वर्ष की प्रथम बैठक हुसैनाबाद( सुजुकी शोरूम) में रविवार को मोo जियाउर रहमान की अध्यक्षता में हुई l
बैठक में पूरे वर्ष के कार्यों का रूपरेखा तय किया गया lइस वर्ष संस्था ने सघन वृक्षारोपण ,पर्यावरण जागरूकता , निशुल्क मैडिकल कैंप, मार्च में आमसभा आयोजन एवं निशुल्क विधिक सहायता जरूरतमंदों को करने का निर्णय लिया l
वर्ष के प्रथम बैठक में विश्वविद्यालय के कुलlनुशासक ( प्रोक्टर) डॉ अर्चना शाह, बरगंजथाना अध्यक्ष मेहताब खान एवं मोजाहिदपुर थानाअध्यक्ष देवानंद पासवान सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
प्रॉक्टर डॉक्टर अर्चना को सम्मानित किया गया । इन अतिथियों द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया lसंगठन विस्तार के लिए तीन सदस्य उप समिति गठित की गईl सम्मानित अतिथियों ने अपने उद्गार में कहा कि नशा उन्मूलन की दिशा में सार्थक पहल समाज एवं प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाना चाहिए lदोनों थाना अध्यक्ष ने कहा कि अपराध नियंत्रण में आम जनता एवं समाज का सहयोग आवश्यक हैl ट्रैफिक से जुड़े समस्या को शीघ्र दूर किया जाएगा l
बैठक के प्रारंभ में सलाहकार रमन कर्ण ने सदस्यों का स्वागत किया l विचार विमर्श में डॉक्टर निलीमा राजहंस ,आनंद श्रीवास्तव ,रत्ना गुप्ता, मेहताब आलम ,प्रोo एजाज अली रोज ,डॉ संजय निराला, डॉ रोहमा कासिम, डॉ शगुफ्ता नाहिद, फरहत जवी जुगनू ,चंद्रशेखर राय, नितेश नंदा, डॉक्टर सविता, संतोष कुमार ,रेखा ,नरेश शाह, सरदार हरविंदर सिंह ,अजय सिन्हा, गोविंद अग्रवाल, जिमी क्वार्टर्स, हरदीप कौर, रमन शाह ,तरुण सिन्हा, दीपक सिंह, यासिर प्रवेश, मोo शमी, विनोद धनधनिया , निरा दयाल, कौशल ठाकुर ,निरंजन शाह ,गोपाल मंडल, नीरज जयसवाल ,सर्वेंद्र सिन्हा ,विजय कुमार घोष, के के सिंह ,मो0 तबरेज अख्तर ,प्रशांत राय ने भाग लिया l अंत में अध्यक्ष मो रहमान के धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान से बैठक की समाप्ति हुई l
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया