औरैया31अगस्त*11 सितंबर को आयोजित होगी लोक अदालत*
*सुलह समझौते से निस्तारित होंगे वाद*
*औरैया।* जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में 11 सितंबर को औरैया में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के माध्यम से वाद-विवाद निस्तारित किए जाएंगे। यह जानकारी अधिवक्ता जिला मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार गुप्ता ने देते हुए बताया है कि 11 सितंबर की राष्ट्रीय लोक अदालत मेंं सिविल दीवानी राजस्व माल चकबंदी क्रिमिनल , कंपाउंडेबल दंडिक वाद , श्रम संबंधी , विद्युत , भूमि अधिग्रहण , नगरपालिका , मोटर दुर्घटना क्लेम , बैंक रिकवरी आदि से संबंधित वादों का निस्तारण सुलह समझौते के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए न्यायिक अधिकारियों की संबंधित विभागों के अधिकारियों से लगातार वार्ता चल रही है, जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण होने की प्रबल संभावना बन गई है।
जानकारी देते अधिवक्ता जिला मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार गुप्ता
More Stories
मथुरा04जुलाई25* देशभर के नगर निकाय प्रतिनिधियों से हुआ विचार-विमर्श, केंद्रीय मंत्रियों ने किया मार्गदर्शन
मथुरा04जुलाई25* नावालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व बलात्कार करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अयोध्या04जुलाई25* रूदौली में विधायक रामचंद्र यादव ने किया पौधरोपण अभियान का आगाज