पंजाब03जनवरी24*10 ग्राम हैरोइन सहित काबू किये गये आरोपी को जेल भेजा
अबोहर, 03 जनवरी (शर्मा/सोनू) : सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के प्रभारी मनजीत सिंह व अन्य पुलिस पाटी ने 10 ग्राम हैरोइन सहित काबू किये गये आरोपी अकबर सिंह पुत्र बलवंत सिंह वासी थाना बरी वाला जिला श्रीमुक्तसर साहिब को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के प्रभारी मनजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त आलमगढ़ बाईपास की तरफ जा रही थी कि एक युवक संदिग्ध अवस्था में पैदल आता दिखाई दिया। शक के आधार पर जब उसे रोककर तलाशी ली तो उससे 10 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान अकबर सिंह पुत्र बलवंत सिंह वासी थाना बरी वाला जिला श्रीमुक्तसर साहिब के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ सदर थाना अबोहर में मामला दर्ज किया था।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?