पंजाब02जनवरी24*बार एसोसिएशन ने शहर की सुख-शांति के लिए सुखमनी साहिब का पाठ करवाया, अटूट लंगर भी बरताया गया
अबोहर से सत्यनारायण शर्मा की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
जिला फाजिल्का के सीनियर सैशन जज जतिंद्र कौर व सीजेएम अमनदीप सिंह सहित अन्य न्यायाधीश विशेष तौर पर पहुंचे व लंगर ग्रहण किया
अबोहर, 02 जनवरी (शर्मा/सोनू): अबोहर बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, सैक्ट्री गौरीशंकर माकड़, ज्वाईंट सैक्ट्री दिनेश राजौरा, कैशियर राजिन्द्र कांटीवाल द्वारा इलाके की सुख-शांति के लिए आज बार रूम में श्री सुखमनी साहिब का पाठ करवाया गया व अटूट लंगर भी बरताया गया। इस अवसर पर फाजिल्का के सीनियर सैशन जज मैडम जतिंद्र कौर, सीजेएम (लीगल सर्विस अथॉरिटी के सैक्ट्री) अमनदीप सिंह, न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा, मैडम रूबीना जोसन, मैडम जसप्रीत कौर, न्यायाधीश राजन अनेजा, न्यायाधीश अर्जुन सिंह विशेष तौर पर पहुंचे और माथा टेका। इसके बाद अटूट लंगर ग्रहण किया। इस अवसर पर एसडीएम रविंद्रपाल अरोड़ा व उनका स्टाफ, जिला बार एसोसिएशन का स्टाफ भी पहुंचा व लंगर ग्रहण किया। बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, पूर्व सैक्ट्री जसबीर सिंह जम्मू, पूर्व सैक्ट्री प्रकाश सिंह बराड़, राकेश भठेजा, सुरिन्द्र सिंह जम्मू, प्रवीण धंजु, धर्मिंद्र सिंह बराड़, राजिंद्र सिंह राणा, मनदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह सेखों, संदीप बजाज, संदीप ठठई, हरप्रीत सिंह, श्रवण कुमार, गोकल मिढ़ा, पूर्व प्रधान सुरीन कड़वासरा, रवि कड़वासरा, नवीन पूनिया, वजिंद्रपाल बिश्रोई, कंवरसेन, हंसराज बिश्नोई, अमनदीप रखड़ा, विवेक गुलबद्धर, एसपी सिंह, अमृतपाल तिन्ना, जयदयाल कांटीवाल व अन्य वकील मौजूद थे।
फोटो:1, जानकारी देते बार एसोसिएशन मैंबर व लंगर ग्रहण करते न्यायाधीश।
More Stories
13जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर साम 07:00 बजे देश की कुछ ख़ास खबरें
मथुरा13जुलाई 2025वृन्दावन यातायात अव्यवस्था पर विधायक श्री कांत शर्मा का औचक निरीक्षण
भागलपुर13जुलाई25* बेटे की पुण्यतिथि पर रक्त शिविर का आयोजन