बहराइच28दिसम्बर23*डायलिसिस सुविधा से आच्छादित हुआ मेडिकल कालेज
*सार्वजनिक निजी भागीदारी के आधार पर उपलब्ध होगी सुविधा
बहराइच । जनपद में संचालित महाराजा सुहेलदेव स्वाशासी मेडिकल कालेज के महर्षि बालार्क चिकित्सालय बहराइच में स्थापित डायलिसिस सुविधा केन्द्र का मा. उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक द्वारा वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर महर्षि बालार्क चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने जिलाधिकारी मोनिका रानी व अन्य अतिथियों के साथ फीता काटकर डायलिसिस कक्ष का औपचारिक उद्घाटन किया। सुविधा चालू होने के प्रथम घण्टे में ही 50 वर्षीय इकबाल खां व आदिल 02 रोगियों को डायलिसिस सुविधा से आच्छादित भी किया गया। इस अवसर पर डीएम मोनिका रानी ने सभी सम्बन्धित को निर्देश दिया कि डायलिसिस सुविधा को पूरी क्षमता के साथ संचालित कर बहराइच के साथ-साथ पास-पड़ोस के जनपदों से आने वाले मरीज़ों को डायलिसिस के साथ-साथ अन्य चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये। इस अवसर पर एम.एल.सी. चौधरी के प्रतिनिधि परमार्थ चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, प्राचार्य मेडिकल कालेज प्रो. डॉ. संजय खत्री, सी.एम.एस. एम.एम.एम. पाण्डेय, चिकित्सालय के मैनेजर रिज़वान खान सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–