January 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

खेरवाडा,30 अगस्त । विधायक एवं उच्च शिक्षा मंत्री डाँ दयाराम परमार ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आप सभी काे हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।

खेरवाडा,30 अगस्त । विधायक एवं उच्च शिक्षा मंत्री डाँ दयाराम परमार ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आप सभी काे हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।

खेरवाडा,30 अगस्त । विधायक एवं उच्च शिक्षा मंत्री डाँ दयाराम परमार ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आप सभी काे हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।

डाँ परमार आज ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा व ब्लाँक काँग्रेस कमेटी ऋषभदेव के पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं द्वारा आयाेजित युवा काँग्रेस विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के मनाेनीत पदाधिकारियों का सम्मान एवं स्वागत समाराेह में मुख्य अतिथि के पद से समाराेह काे सम्बाेधित कर रहे थे ।उन्हाेंने कहा आज भगवान श्रीकृष्ण का जन्म दिन है । भगवान श्रीकृष्ण ने शाेषण व अन्याय का प्रतिकार करने तथा जरुरतमन्द लाेगाें के कल्याण के लिए समर्पित रहने का संदेश दिया । डाँ परमार ने कहा कि युवा काँग्रेस के पदाधिकारी भी श्रीकृष्ण के संदेश का अनुसरण करते हुए शाेषण व अन्याय विराेध करे तथा जरूरतमन्द लाेगाें के कल्याण के लिए समर्पित रहे । उन्हाेने कहा कि आप 136 वर्ष पुरानी काँग्रेस पार्टी के अग्रिम संगठन के युवा काँग्रेस के पदाधिकारी बने हाे,काँग्रेस काे मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक युवाओं काे जाेडे । उन्हाेने कहा कि जाे युवा भ्रमित हाे रहे है उन्हें समझाये कि काँग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जाे सब काे साथ लेकर चलती है ।युवाओं काे आगे लाती है । देश की एकता व अखण्डता के लिए काँग्रेस के नेताओं ने बलिदान दिया है । देश का विकास काँग्रेस ने किया है ।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि डाँ दयाराम परमार का ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा व ब्लाँक काँग्रेस कमेटी केशरियाजी द्वारा माला,साफा पहनाकर स्वागत किया । इसके बाद मुख्य अतिथि डाँ दयाराम परमार का युवा काँग्रेस विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के मनाेनीत पदाधिकारियों ने 25 किलाे माला पहना कर सम्मान किया ।
समाराेह में मुख्य अतिथि डाँ परमार ने युवा काँग्रेस विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के 43 पदाधिकारियों का माला,पगडी पहना कर सम्मान व स्वागत किया ।
समाराेह की अध्यक्षता पूर्व ब्लाँक अध्यक्ष नानजीराम लट्टा,बालुराम अहारी,विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति खेरवाडा की प्रधान पुष्पा मीणा,पंचायत समिति केशरियाजी की प्रधान केशर देवी मीणा,पंचायत समिति नयागाँव की प्रधान कमला परमार,युवा काँग्रेस विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के अध्यक्ष रवि भावा,जिला परिषद सदस्य सविता मीणा,विजयराम कलासुआ थे ।
समाराेह काे रवि भावा,नानजीराम लट्टा, लवखुश सालवी,नरसिंह परमार,अजेय डामाेर,संजय पंचाल,संजय भगाेरा ने सम्बाेधित किया ।
समाराेह में देहात जिला काँग्रेस कमेटी उदयपुर की महासचिव मुम्मताज कुरैशी,सचिव गजेन्द्र काेठारी,ब्लाँक काँग्रेस प्रवक्ता गणेश मीणा,पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रेम कुमार मीणा,सरपंच मनीष मीणा,उपाध्यक्ष पन्नालाल परमार,फैज माेहम्मद,वीरेन्द्र सिंह गरासिया,लक्ष्मण भगाेरा,वासुदेव परमार,भैरुलाल मेघवाल,प्रभु बुझ,गाेविन्द रेबाडी,धूलेश्वर मीणा,पूर्व सरपंच पुष्पा मीणा,सरपंच टीना मीणा,सुनील डामाेर,रमण भगाेरा,केशवलाल खराडी,सरपंच सुरेश अहारी,धर्मिचन्द पाण्डाेर,कानि्तलाल पटेल,नानसिंह गरासिया,लालुराम भगाेरा,महासचिव अब्दुल रजजाक मकरानी,दिनेश मीणा,रतन लिम्बात,माेहनलाल औदिच्य,पंचायत समिति सदस्य थावरचन्द‌ डामाेर,हरिसिंह राजपुत,नाथी देवी,सत्तारखाँ,प्रकाश डामाेर,किशाेर भागाेरा,सुखलाल गरासिया,नटवरलाल खराडी,नाथूसिंह गरासिया,हरीश खराडी,बंशीलाल उपसि्थत थे ।अन्त में बालुराम अहारी ने धन्यवाद दिया ।संचालन रूपलाल अहारी पूर्व सरपंच ने किया ।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.