[22/12, 6:25 pm] +91 99562 82731: *चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाएगी सकिपा*
*कौशाम्बी* देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानो की रहनुमाई करने वाले चौधरी चरण सिंह की 23 दिसंबर को समर्थ किसान पार्टी अपने जिला कार्यालय मंझनपुर में जयंती मनाएगी, ऐसी जानकारी पार्टी नेता अजय सोनी ने दी। अजय सोनी ने इस अवसर पर पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं को उपस्थित होने का आह्वान किया है
*मुन्ना सिंह यादव पत्रकार अखंड भारत संदेश बेनीराम कटरा कौशाम्बी*
[22/12, 6:25 pm] +91 99562 82731: *करारी में मनाई जाएगी चौधरी चरण सिंह की जयंती*
*कौशाम्बी* 23 दिसंबर 2023 को किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 121वीं जयंती करारी में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी कार्यालय पर समय 11:00 बजे मनाई जाएगी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करें, उक्त आशय की जानकारी रालोद के प्रदेश महासचिव इमरान हैदर रिज़वी ने दी है
*रामबाबू केशरवानी पत्रकार अखंड भारत संदेश नेवादा कौशाम्बी* 9473563534
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*