कौशाम्बी21दिसम्बर23*बाल अधिकारों के उल्लघन से सम्बन्धित प्रकरणों के निराकरण के लिए शिविर का किया गया आयोजन*
*राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की खण्डपीठ द्वारा की गई जनसुनवाई*
*कौशाम्बी।* राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की खण्डपीठ के द्वारा उदयन सभागार में बाल अधिकारों के उल्लघन से सम्बन्धित प्रकरणों के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। सदस्य, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग प्रीती भारद्वाज तथा सदस्य, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, उ0प्र0 श्रीमती निर्मला सिंह पटेल एवं ई0 अशोक कुमार यादव द्वारा जनसुनवाई की गई।
जनसुनवाई में लगभग-200 शिकायतकर्ताओं द्वारा शिकायत की गई, जिसमें-नया ऑगनबाड़ी केन्द्र बनाये जाने, ऑगनबाड़ी केन्द्र के शौचालय में दरवाजा लगाये जाने एवं पेयजल की व्यवस्था किये जाने, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं पेंशन आदि शिकायत सम्बन्धित है राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की खण्डपीठ द्वारा सम्बन्घित अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त सभी शिकायतों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित कराने के निर्देश गये। सदस्य, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग प्रीती भारद्वाज ने जनसुनवाई के दौरान ऑगनबाड़ी से सम्बन्धित अधिकतर शिकायत पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए निदेशक, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उ0प्र0 से दूरभाष पर वार्ता कर शिकायतों के निस्तारण कराने के निर्देश दियें है।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*
ममथुरा 16 नवंबर 2025*राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अधिवेशन आदरणीय जयंत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने ओ पर खुशी की लहर