September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या18दिसम्बर23*भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में सुरक्षा का खाका तैयार।

अयोध्या18दिसम्बर23*भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में सुरक्षा का खाका तैयार।

ब्रेकिंग

अयोध्या18दिसम्बर23*भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में सुरक्षा का खाका तैयार।

22 जनवरी को अयोध्या में रहेगी त्रि स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था।श्री राम जन्मभूमि के भव्य मंदिर की अंतिम परिधि का जिम्मा एसपीजी के हवाले।मुख्य कार्यक्रम के बाहर चप्पे-चप्पे पर सीआरपीएफ एसएसएफ पीएसी पुलिस बल रहेंगे तैनात।अयोध्या में लागू रहेगी एंटी ड्रोन पॉलिसी।बिना अनुमति के ड्रोन चलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई।8 जनवरी से अयोध्या में लागू हो जाएगी मानव रहित सुरक्षा की ट्रायल व्यवस्था।किराएदार और यात्रियों का कराया जाएगा सत्यापन।यात्रियों के सामानों की जांच के लिए लगाए जाएंगे साथ बैगेज स्कैनर।परिसर के प्रवेश के हर रास्ते पर बूम बैरियर टायर किलर भी लगेंगे।अयोध्या के साथ आसपास के जिलों में रुकने वाले लोगों पर भी होगी नजर।इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इंस्टॉलेशन और सुरक्षा पर खर्च होंगे करीब 40 करोड़