November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी17दिसम्बर23*ध्वस्त नालियां,आम रास्ता में सिल्टनुमा गन्दा कीचड़ भरा रास्ता पहचान बना मजरा*

कौशाम्बी17दिसम्बर23*ध्वस्त नालियां,आम रास्ता में सिल्टनुमा गन्दा कीचड़ भरा रास्ता पहचान बना मजरा*

कौशाम्बी17दिसम्बर23*ध्वस्त नालियां,आम रास्ता में सिल्टनुमा गन्दा कीचड़ भरा रास्ता पहचान बना मजरा*

*जलभराव,नालियों की दुर्गंध और गंदगी से जूझ रहे ग्राम वासी*

*अझुवा कौशांबी* कड़ा ब्लॉक के धुमाई ग्राम सभा के मजरा लोधन का पुरवा में गंदगी का आलम देख लोग हैरान हो रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस मजरे में अधिकतर नालियां ध्वस्त हैं नालियों का गंदा पानी इंटर लॉकिंग सड़क पर हमेशा भरा रहता है जिस पर गुजर कर ग्रामीण चोटहिल हो रहे हैं।एक मुख्यमार्ग जो लोधन के पुरवा से मुख्य सड़क नागा बाबा साद्धो संपर्क मार्ग जोड़ती है इस मार्ग में घुटनों तक गंदा पानी भरा रहता है I ग्रामीणों को इस समस्या से प्रत्येक दिन जूझना पड़ता है मामले की कई बार शिकायत जिम्मेदारों से की गई पर किसी जिम्मेदार ने समस्या सुलझाने में रुचि नहीं दिखाई गांव के प्रमुख रास्तों में जल भराव एवं कीचड़ होने के कारण लोगों में संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है इतना ही नहीं रास्तों से गुजरने वाले लोग आए दिन गिर कर चोटहिल होते रहते हैं उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या का हल नहीं निकलने पर अब ग्रामीणों को किसी से उम्मीद नहीं रह गई है बहरहाल मजरा के वाशिंदों के लिए गंदगी और जल भराव की एक आदत सी बन गई है।