कौशाम्बी17दिसम्बर23*दुर्घटना में घायल युवक की जिंदगी की जद्दोहद से जूझते इलाज के दौरान मौत*
*अझुवा कौशांबी* सड़क दुर्घटना में 4 दिन पहले घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई रोते बिलखते परिजनों ने आज रविवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
घटना क्रम के मुताबिक खुशनूर सिद्दीकी उम्र 28 वर्ष पुत्र अहमद अली निवासी लोंहदा एच डी एफ सी बैंक में बतौर क्लर्क कार्यरत थे इनका एक सहज जन सेवा केंद्र नगर पंचायत अझुवा राष्ट्रीय राजमार्ग में चलता था।युवक की शादी आने वाली फरवरी माह में कुंडा में तय थी।दुर्घटना के एक सप्ताह पहले खुशनूर का सिराथू एच डी एफ सी बैंक से भरवारी तबादला हुआ था भरवारी कार्यालय से कार्य निबटा कर 12 दिसंबर को अपनी मोटरसाइकिल से वापस घर आ रहे थे केसरिया के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना ग्रस्त हो गए परिजनों को सूचना मिलते ही प्रयागराज में भर्ती कराया जहां गंभीर स्थिति देख परिजन लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गंभीर घायल खुशनूर 4 दिन जिंदगी और मौत के बीच झूलते रहे। जिसकी बीती शाम मौत हो गई रोते बिलखते परिजनो ने युवक का शव गांव लाकर नम आंखों से अंतिम संस्कार कर दिया

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):