भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)
भागलपुर13दिसम्बर23*अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ का अनिश्चित कालीन हड़ताल का आज दूसरा दिन भी जारी रहा।
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ केन्द्रीय नेतृस्व के आवाह्न पर दिनांक 12/12/2023 से घोषित अनिश्चित कालीन हड़ताल का आज दूसरा दिन भी जारी रहा। भागलपुर प्रमंडल के सभी डाकघर प्रधान डाकघर सहित सारे काम-का ठप रहे, चिट्ठी पतरी’ का अंवार लग गया है। भागला प्रमंडल के सभी कामीण डाक सेवक आज दूसरे दिन भ इड़ताल में रहे। मुख्य मौण
8 घंटे काम और पेंशन सहित सभी लाभ प्रदान करें।
नियमित कर्मचारी के तरह जी. डी. एस. समिती के द्वारा अनुशंसित 12, 24, 36 वर्षों के सेना के लिए बरिष्ठ जी.जे. एस: को अतिरिका वेतन में वृद्धि प्रदान करें।
कमलेश चन्दा कमिटि के सभी सिफारिश को लागू करें। प्रधान डाकघर भागलपुर में उड़तान में घंढे कर्मचारी रंजन कुमार, सुनील यादव, गोपाल प्रसाद साह, रमेश कुमार पुमन, विधान बन्द्र राय, गणेश दास, रामानन्द बौषधी, सुकील कुमार साच्या
सचिव,अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ भागलपुर प्रमंडल भागलपुर-812001

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह