पंजाब 13 दिसंबर 2023* शराब मामले में दो महिला व दो व्यक्ति बरी
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 13 दिसंबर 2023* शराब मामले में दो महिला व दो व्यक्ति बरी
एडवोकेट संदीप बजाज की दलीलें सुनने के बाद चारों आरोपियों को सबूतों के अभाव में किया बरी
अबोहर, 13 दिसंबर (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्ययाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत मे शराब मामले में आरोपी विजय कुमार उर्फ माकू, आकाश उर्फ भालू, पिंकी, कोमल के वकील संदीप बजाज ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर सरकारी वकील व पुलिस ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद संदीप बजाज की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए चारों आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी किया। जानकारी अनुसार नगर थाना पुलिस ने 17.5.20 को 62 बोतल शराब सहित उक्त चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। चारों ने अपने वकील संदीप बजाज के माध्यम से जमानत करवाकर केस में शामिल हुए। अदालत ने चारों को सबूतों के अभाव में बरी किया।
फोटो:3, जानकारी देते वकील।

More Stories
मथुरा26अक्टूबर25 *ब्रजरज मेले को लेकर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकार महोदय का निरीक्षण *
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना राया पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25* एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध देशी रायफल व कारतूस बरामद ।*