[12/12, 7:03 am] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
प्रधान के भाई के खिलाफ गाली गलौज मारपीट व जान से मार डालने का मुकदमा दर्ज
भेलसर(अयोध्या)थाना पटरंगा क्षेत्र के एक गांव के प्रधान के भाई के खिलाफ गाली गलौज मारपीट व जान से मार डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
सुलेमान पुत्र सोहराब निवासी ग्राम कोपेपुर थाना पटरंगा ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि रविवार 10 दिसम्बर को सुबह 7 बजे वह अपने घर से खेत जा रहा था तभी गांव के बाहर रास्ते पर एक दरगाह के पास गांव के ही रास्ते पर जंगल मे मेरे गांव के घुसकर बैठे बब्बू उर्फ़ फहीम पुत्र मुज़ाहिद जो पुत्तन प्रधान के भाई हैं ने लाठी से मारना शुरु कर दिया जिससे उसको हाथ व आँख मे काफी छोटे आई है और सर मे भी चोट आई है जब विरोध किया तो गन्दी गन्दी गाली देते हुये कहा की इस बार तो बच गये हो अगली बार तुमको जान से मार देंगे।पीड़ित का आरोप है कि विपछी काफी दबंग और सरहंग है।थानाध्यक्ष पटरंगा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में बबलू उर्फ फ़हीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
[12/12, 7:03 am] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
गौशिया कुतुबिया कांफ्रेंस व जश्ने दस्तारबंदी का आयोजन 15 को
कांफ्रेंस में मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट हज़रत मौलाना गुलाम रसूल बलयावी की होगी शिरकत
भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सीवन बाजिदपुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत गौशिया कुतुबिया में गौशिया कुतूबिया कांफ्रेंस व जश्ने दस्तारबंदी का आयोजन 15 दिसम्बर शुक्रवार को बड़ी धूमधाम से किया जाएगा।
आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत गौशिया कुतुबिया के मैनेजर मोहम्मद सुल्तान ने बताया कि गौशिया कुतुबिया कांफ्रेंस व जश्ने दस्तारबंदी का आयोजन 15 दिसम्बर दिन शुक्रवार को बाद नमाजे ईशा प्रोग्राम का आगाज़ किया जाएगा जो अल्हाज हज़रत सैयद शाह हस्सान बिन नूर वास्तवी साहब सज्जादा नशीन आस्ताना आलिया मसौली शरीफ की ज़ेरे सरपरस्ती में आयोजित किया जाएगा।जिसमें मुख्यअतिथि गाज़िए मिल्लत हज़रत अल्लामा मौलाना गुलाम रसूल बलयावी मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट का दिल अफ़रोज़ बयान होगा।उसके अलावा अल्लामा मुफ़्ती सद्दाम हुसैन कोलकाता बंगाल,मौलाना गुलाम गौस मदरसा अशरफिया दिल्ली,मौलाना मोहम्मद जुबेर हनफ़ी टिकवामऊ आदि का खिताब होगा।उसके अलावा बुलबुले बागे रिसालत ज़िया यज़दानी,कारी मोहम्मद ज़ाकिर इस्माइली,कारी राशिद रज़ा बहराइच शरीफ,कारी मोहम्मद इकरार रज़ा,मोहम्मद इस्माइल रज़ा रुदौली शरीफ,कारी मोहम्मद इस्राइल उतहरी रिसिया बाजार अपनी सुरीली आवाज में बेहतरीन नाते मुस्तफा सल्ललाहो अलैहे वसल्लम सुनाएंगे।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*