कानपुर नगर08दिसम्बर23*विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थी को भूमि पूजन हुआ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (बी०एल०सी०) घटक के अवशेष अनारम्भ आवासों के भूमि पूजन कार्यक्रम के तहत जनपद कानपुर नगर में नगर निगम के जोन-02 के मोहल्ला छतमरा, तिलसहरी बुजुर्ग में श्रीमती आरती यादव, श्रीमती रामादेवी, श्री सुमित कुमार, श्रीमती गोमती पाण्डेय एवं श्रीमती कान्ती पाण्डेय का भूमि पूजन कार्यकम श्री राकेश तिवारी, वरिष्ठ भाजपा जनसम्पर्क अधिकारी, कानपुर नगर, श्री लाला त्रिवेदी, वरिष्ठ भाजपा, कानपुर नगर श्रीकान्त मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष, भाजपा कानपुर नगर, श्री सुशील कुशवाहा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष, भाजपा, कानपुर नगर, श्री नरोत्तम, महामंत्री/पार्षद, भाजपा, वार्ड-26, कानपुर नगर, श्री अनुसुईया सिंह, पार्षद प्रत्याशी, भाजपा वार्ड-31, कानपुर नगर, श्री आलोक तिवारी, मण्डल महामंत्री, भाजपा, कानपुर नगर, श्री रमेश निषाद, मण्डल महामंत्री, भाजपा, वार्ड-12 प्रत्याशी प्रार्षद, श्री अनुरूद्ध शर्मा, किसान मोर्चा, भाजपा, कानपुर नगर, श्री सत्यम त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी, भाजपा, कानपुर नगर एवं अन्य मा० जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थित में हुआ। मा० जनप्रतिनिधियों द्वारा उक्त कार्यक्रम में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना से प्राप्त होने वाले लाभ तथा सरकार के उपलब्धियों के संबंध में उपस्थित लाभार्थियों एवं अन्य जनमानस को अवगत कराया गया। उसके उपरान्त कार्यकम में मौजूद सभी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत को विकसित करने हेतु संकल्प लिया गया। सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (बी०एल०सी०) घटक के लाभार्थी श्री अरविन्द शुक्ला, श्री कृष्ण मोहन, श्रीमती उपासना, श्री राकेश शर्मा, श्री अजय सिंह, श्री आन्नद कुमार, श्री संजय सिंह, श्री सुषमा शुक्ला, श्री अवधेश शुक्ला, श्रीमती मालती, श्री सुजीत, श्री नीरज, श्रीमती नीतू, श्रीमती माया, श्रीमती अरूणा, श्रीमती रिंकी सिंह, श्रीमती सुशीला व अन्य को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। साथ ही क्षेत्र में दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण-पत्र, पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों को प्ररशति पत्र का वितरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मा० जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त श्री तेज कुमार, परियोजना अधिकारी, डूडा, श्री शुभम गुप्ता, शहर मिशन प्रबंधक, डूडा, श्री रवित, सिविल इंजीनियर, सीएलटीसी, श्री वरूण प्रजापति, श्री नितिन, श्री कमलेश कुमार, श्री अभिनव कुशवाहा श्री गौरव अग्निहोत्री एवं श्री सुशील कुमार सामुदायिक आयोजक, डूडा, सर्वेयर एवं योजनाओं के लाभार्थी व अन्य लोग उपस्थिति रहें।
साथ ही यह अवगत कराया है कि उपरोक्त कार्यकम कल भी दिनांक 09 दिसम्बर, 2023 को रानी का बगीचा, नवाबगंज, पुराना कानपुर में मा० विधायिका एवं क्षेत्रीय पार्षदगणों की उपस्थिति में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
————–
More Stories
जम्मू 09मई25: द्रास में भी हैवी सेलिंग शुरू हो गई है।
अयोध्या09मई25*सीएम योगी कल अयोध्या के दौरे पर, अयोध्या धाम स्थित संत गुरु रविदास सत्संग भवन का करेंगे लोकार्पण,
कानपुर देहात 09 मई 25* दिनांक 19 मई 2025 को जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ करेगी बैठक*