औरैया 28 अगस्त *किसान का पुत्र बना जिला आबकारी अधिकारी*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना थाना क्षेत्र के ग्राम भटौली निवासी मृदुल शुक्ला का चयन पीसीएस 2018 बैच में होने और उनके द्वारा शुक्रवार को रामपुर जिले का जिला आबकारी अधिकारी बनाए जाने पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा हर खुशी का इजहार किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत हुए मृदुल शुक्ला बिधूना क्षेत्र के ग्राम भटौली निवासी साधारण परिवार के किसान विनोद कुमार शुक्ला के पुत्र है। जिला आबकारी अधिकारी मृदुल शुक्ला के चाचा उमा शंकर शुक्ला ने बताया है कि मृदुल बचपन से ही मेधावी छात्र रहा और वह सदैव परीक्षा में अव्वल आता था और उसका लक्ष्य भी पीसीएस आईएएस बनने का था। उन्होंने बताया है कि मृदुल ने पहले ही प्रयास में पीसीएस की परीक्षा पास की है और आगे भी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उसकी तैयारी जारी है। उन्होंने बताया है कि मृदुल बहुत ही मृदुभाषी और शिष्ठ स्वभाव का है। मृदुल की सफलता पर पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता एल एस , पूर्व जिला पंचायत सदस्य रचना सिंह , गोविंद भदौरिया , अनिल गुप्ता , पूर्व चेयरमैन आदर्श मिश्रा , पूर्व प्रधान शिवमंगल सिंह सेंगर , डॉ० शिव कुमार तिवारी , गौरव दुबे , मनोज पाठक , सभासद बंटू गुप्ता आदि लोगों ने सारी खुशी का इजहार किया है।
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*