गोण्डा07दिसम्बर23**कर्नलगंज कस्बे में अतिक्रमण हटाने में पक्षपात व मनमानी कार्रवाई का आरोप।
*शासन के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण अभियान में कर्नलगंज कस्बे में गरीबों के आशियाने उजाड़ दिए गए,लेकिन दबंगों पर प्रशासन भी मेहरबान दिखाई दे रहा है। जिसका उदाहरण कर्नलगंज तहसील रोड पर स्थित आशिक अली उर्फ घोड़े वाले बाबा का अवैध अतिक्रमण है,जिसे हटाने की हिम्मत प्रशासन नहीं जुटा पा रहा है।*
*कर्नलगंज कस्बे में अतिक्रमण हटाने में पक्षपात व मनमानी कार्रवाई का आरोप*
*अतिक्रमण हटाओ अभियान में गरीबों के तोड़े गये आशियाने और दबंग प्रभावशाली लोगों के नहीं हटाये गए अवैध अतिक्रमण।*
*दबंग,प्रभावशाली लोगों के अतिक्रमण हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है प्रशासन।*
*अतिक्रमण हटाने का पैमाना बताने से कतरा रहे हैं अधिकारी।*
*पूरे कर्नलगंज कस्बे में व सभी सड़कों के किनारे भारी अतिक्रमण।*
*आम जनमानस मे तरह तरह के हो रहे चर्चे,जिम्मेदारों की कार्यशैली पर उठे गंभीर सवाल।*
*पावर हाउस कर्नलगंज से सरकारी अस्पताल मोड़ तक, कर्नलगंज- परसपुर रोड, कर्नलगंज-कटरा रोड पर रेलवे क्रासिंग तक हाईवे के दोनों तरफ और तहसील मोड़ से हरिदास मंदिर तिराहे, मौर्य नगर चौराहे से हुज़ूरपुर बस स्टैंड तक सड़क के किनारे की सरकारी भूमि पर भारी अतिक्रमण का साम्राज्य।*
*सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कारियों, दबंग दुकानदारों, ठेले,वाहनों का भारी मात्रा में अवैध कब्जा।*
*राहगीरों का आवागमन मुश्किल,हादसे को मिल रहा बढ़ावा।*
*दबंग दुकानदार राहगीरों से करते हैं गाली गलौज।*
More Stories
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-
मथुरा17अक्टूबर25*सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा संपूर्ण जनपद से आए हुए शिक्षक – शिक्षिकाओं की गोष्ठी की गई