औरैया 28 अगस्त *समाधान दिवस में पुलिस कप्तान ने सुनी समस्याए*
*थाने आई पीड़ित महिलाओं से अच्छा बरताव कर समस्या का समाधान करने के दिये निर्देश*
*फफूंद,औरैया।* समाधान दिवस में पहुँची पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने पीडितो की समस्याओं को सुना तथा तत्काल सम्बंधित को निस्तारण करने के निर्देश दिये, कार्यालय का निरीक्षण किया तथा हैड कांस्टेबल व कांस्टेबलो की बीट बुक चैक की गई।
शनिवार को शाशन के द्वारा आयोजित समाधान दिवस में पहुची पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने पीडितो की समस्याएं सुनी , तथा उनके निस्तारण के लिए तत्काल निर्देश दिए। समाधान दिवस के वाद थाना कार्यालय का निरीक्षण किया। और हेड कांस्टेबल व कांस्टेबलों की बीट बुक चेक की महिला पुलिस कर्मियों के साथ संवाद स्थापित कर शासन व पुलिस विभाग के विभिन्न आदेशों के बारे में चर्चा की थाने में बने महिला हेल्प डेस्क पर कार्य कर रही आरक्षियों को फरियादियों विशेषकर महिलाओं के साथ संवेदनशीलता दिखाते उनकी समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण कराने के निर्देश दिए। उनसे उनकी बीट से संबंधित पूछताछ की गई तो कुछ महिला आरक्षियों ने पूछे गए प्रश्नों की सटीक जानकारी दी गई।
More Stories
कानपुर नगर2अगस्त25*सम्पूर्ण समाधान दिवस के अंतर्गत दिव्यांगजन हेतु विशेष शिविर का आयोजन*
नई दिल्ली2अगस्त25*💁♂️दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
उन्नाव2अगस्त25*तहसील पुरवा में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम व एसपी द्वाराजनसुनवाई की गई।