हरदोई07दिसम्बर23*शुगर मिल के ब्वायलर में फंसा सफाई कर्मी का हाथ, डॉक्टरों ने लखनऊ किया रेफर*
डीएससीएल हरियावां शुगर मिल में देर रात को हुआ हादसा
*हरदोई।* डीएससीएल हरियावां शुगर मिल में सफाई कर रहा सफाई कर्मी ब्वायलर में फंसने से बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। उसे सीएचसी से मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। जहां के डाक्टरों ने उसे लखनऊ के लिए रिफर कर दिया। मंगलवार की देर रात हुए इस हादसे से वहां हड़कंप मचा हुआ है।
.
बताया गया है कि हरियावां थाने के उसी के मजरा छम्मनपुरवा निवासी 30 वर्षीय प्रदीप पुत्र सुंदरलाल करीब तीन सालों से डीएससीएल हरियावां शुगर मिल में सफाई कर्मी का काम करता है। मंगलवार की देर रात को वह वहीं ब्वायलर के पास सफाई कर रहा था,उसी बीच उसकी झाड़ू उसकी बेल्ट में फंस गई। प्रदीप उसे निकालने लगा।तभी उसका हाथ ब्वायलर में फंस गया, प्रदीप उसकी चपेट में आने से बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। ज़ख्मी हुए सफाई कर्मी को पहले सीएचसी ले जाया गया, वहां से उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां के डाक्टरों ने लखनऊ के लिए रिफर कर दिया। प्रदीप के भाई अरविंद ने बताया है कि उसके परिवार में पत्नी के अलावा एक 7 साल का बेटा और 4 साल की एक बेटी है।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*