भोपाल06दिसम्बर23*लाड़ली बहना योजना को लेकर बोले सीएम शिवराज सिंह, कहा-‘बहनों फिर से 10 तारीख आ रही है’
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना को लेकर कहा कि मेरी लाड़ली बहनों, शत-शत प्रणाम। आपने जो स्नेह और प्रेम दिया, वह अद्भुत है। बहनों मैं आभारी हूँ।
भाई-बहन का पवित्र रिश्ता एक-दूसरे के प्रति कर्तव्य का भान कराता है। आपके भाई की सदैव यही कोशिश रहेगी कि आपकी जिंदगी में कोई कठिनाई या कांटे नहीं रहें। बहनों फिर से 10 तारीख आ रही है, ‘लाड़ली बहना योजना’ की राशि फिर आपके खाते में डाली जाएगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है।
लाभार्थियों के साथ किया लंच
मध्यप्रदेश चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान बेफिक्र अंदाज में नजर आ रहे हैं। वे कभी होटल में परिवार के साथ डिनर करते नजर आ रहे हैं तो कभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में पहुँच रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार दोपहर लाडली बहना योजना की लाभार्थियों के साथ लंच किया। इससे पहले सीएम शिवराज ने कहा कि न तो मैं पहले सीएम पद का दावेदार था और ना ही अब हूँ। मैं सिर्फ पार्टी का कार्यकर्त्ता हूँ और पार्टी जो भी पद या जिम्मेदारी देगी। मैं उसे निभाउंगा।
More Stories
मथुरा 19 जुलाई 25*थाना जैत पुलिस व रिवार्डेड टीम की हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्तगणों से हुई मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में एक घायल सहित 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार ,नगद रुपए एवं कार बरामद।*
मथुरा 19 जुलाई 25*मथुरा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर की गयी चेकिंग व यातायात नियमों का पालन न करने वाले ई- रिक्शा व टेम्पो का एमवी एक्ट में किया गया चालान ।
*नई दिल्ली19जुलाई25*पाकिस्तान को ‘जिगरी दोस्त’ ने भी दिया करारा झटका, अमेरिका के TRF बैन पर चीन ने तोड़ी चुप्पी*