कौशाम्बी05दिसम्बर23*कायस्थ पाठशाला के चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने भरवारी में किया जनसंपर्क*
*भरवारी कौशांबी* एशिया की सबसे बड़ी ट्रस्ट कायस्थ पाठशाला प्रयागराज समाज की आगामी होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी वा प्रयागराज के जाने माने प्रख्यात चिक्तिसक द्वारिका अस्पताल के मालिक एवम निदेशक डॉ सुशील कुमार सिन्हा ने मंगलवार को कस्बा भरवारी में अपने बिरादरी समाज के यहां तूफानी जनसंपर्क किया साथ ही सैकड़ो वर्ष से अध्यक्ष पद पर विराजमान को वोट न देकर एक बार मुझ पर भरोसा जताते हुए मेरे पक्ष में मतदान कर भारी मतों से विजई बनाने का आशीर्वाद मांगा l। इस मौके पर वरिष्ठ सहयोगी एवम कदम से कदम मिलाकर चलने वाले विपिन कुमार श्रीवास्तव उर्फ दादा योगेंद्र श्रीवास्तव विनोद श्रीवास्तव प्राचार्य डॉ प्रबोध कुमार श्रीवास्तव राम सनेही श्रीवास्तव सुशील कुमार श्रीवास्तव प्राचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव शैलेंद्र श्रीवास्तव दिनेश श्रीवास्तव रमेश श्रीवास्तव रोहिताश श्रीवास्तव सक्षम सक्सेना शौरब श्रीवास्तव शिवम श्रीवास्तव तथा पत्रकार राजू सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–