भरथना इटावा 27 अगस्त*
किसान के 20 वर्षीय पुत्र ने फांसी लगाकर जान दी।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सादाबाद (कुसुना) में बृहस्पतिवार को दोपहर करीब तीन बजे गांव निवासी किसान अरविंद कुमार के 20 वर्षीय बेटे शैलेंद्र ने घर की छत पर बने कमरे में रस्सी का फंदा डालकर फांसी लगाकर जान दे दी,घटना के दौरान परिजन खेत पर गए हुए थे,खेत से वापस आए पिता अरविंद कुमार जब घर की छत पर गए बेटे को फांसी पर लटका देख अवाक रह गए,घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन घटना की वजह नही बता सके।
घटना की सूचना पर उपनिरीक्षक राजीव कुमार ने मौके पर पहुचकर मृतक का पंचनामा भर शव को जिला पोस्टमार्टम ग्रह भेजा गया।
फ़ोटो
मृतक शैलेन्द्र की फ़ाइल फ़ोटो
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
दिल्ली28दिसम्बर24*31 तक डल्लेवाल को ले जाएं अस्पताल, सुप्रीम कोर्ट ने फिर लगाई पंजाब सरकार को फटकार*
उज्जैन28दिसम्बर24* हनीट्रैप में फंसे ज्योतिषी, नौकरानी ने बनाए अश्लील वीडियो:*
दिल्ली28दिसम्बर24*दिल्ली हवाई अड्डा 150 गंतव्यों को जोड़ने वाला देश का पहला हवाई अड्डा*