लखनऊ04दिसम्बर23*यूपी सरकार का 2024 का छुट्टी कैलेंडर जारी, चौधरी चरण सिंह जयंती पर भी अवकाश।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 2024 का सरकारी कैलेंडर जारी कर दिया है। सोमवार को सरकार की ओर से जारी इस कैलेंडर में 23 दिसंबर को पड़ने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के दिन भी सरकारी छुट्टी की घोषणा की गई है।
2024 के कैलेंडर में पूरे साल पड़ने वाले कुल 24 सार्वजनिक अवकाश हैं, जबकि 29 दिन निर्बन्धित अवकाश शामिल हैं। 31 मार्च को क्लोजिंग होने के चलते एक अप्रैल को सभी बैंक, कोषागारों और उपकोषागारों में छुट्टी रहेगी।
इसके अलावा 17 जनवरी को पड़ने वाले गुरु गोविंद सिंह की जयंती और 24 नवंबर को होने वाले गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस पर भी सरकारी अवकाश रहेगा। यूपी सरकार की ओर से जो कैलेंडर जारी किया गया है उसमें जनवरी में पड़ने वाली 7, फरवरी में 3, मार्च में 6, अप्रैल में 8, मई में 3, जून में 2, जुलाई में 2, अगस्त में 3, सितंबर में 2, अक्टूबर में 8, नवंबर में 6, दिसबंर में 3 दिन की सरकारी छुट्टी शामिल है।
सार्वजनिक अवकाश-
योगी सरकार ने मो. हजरत अली के जन्म दिवस, गणतंत्र दिवस, महाशिवरात्रि, होलिका दहन, होली, गुड फ्राइ़डे, ईद-उल-फितर, डॉ. अंबेडकर के जन्मदिवस, राम नवमी, महावीर जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, ईदुज्जुहा (बकरीद), मोहर्रम, स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन, जन्माष्टमी, ईद-ए-मिलाद/बारावफात, महात्मा गांधी जयंती, दशहरा/ महानवनमी/ विजयादशमी, दीपवली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज/चित्रगुप्त जयंती, गुरुनानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा और क्रिसमस डे का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
निर्बंधित अवकाश की लिस्ट-
निर्बंधित अवकाश की सूची में सरकार ने नया साल, मकर संक्रांति, हजरत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी, गरीब नवाज रह. का उर्स, जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मदिवस, बसंत पंचमी, संत रविदास जयंती, शबे बरात, होली, ईस्टर सैटरडे, ईस्टर मंडे, जमात-उल-विदा/रमजान का अंतिम शुक्रवार/ महर्षि कश्यप एवं महाराजा निषाद राज गुह्य जयंती, चेटी चंद, ईद-उल-फितर, चंद्रशेखर जयंती, लोक नारायण महाराणा प्रताप जयंती, परशुराम जयंती, ईदुज्जहा, मोहर्रम, चेहल्लुम, विश्वकर्मा पूजा/अनंत चतुर्दशी, महाराजा अग्रसेना जयंती, दशहरा, महर्षि वाल्मिकी जयंती, नरक चतुर्दशी, सरदार वल्लभ भाई एवं आचार्य नरेंद्र देव जयंती, छठ पूजा पर्व, वीरांगना ऊदा देवी शहीद दिवस, चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस और क्रिसमस ईव की छु्ट्टियों का एलान किया है।
यूपी सरकार ने बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी के लिए 1 अप्रैल 2024 को छुट्टी का ऐलान किया है। इसके अलावा कार्यकारी आदेश के तहत अवकाशों में सरकार ने गुरु गोविंद सिंह जयंती और गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस पर छुट्टियों की घोषणा की है।
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी
भोपाल5जुलाई25*सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा- अगले सत्र से मेधावियों को लैपटाप खरीदकर देगी सरकार*