[27/08, 5:52 PM] +91 99560 64409: *सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति के उल्लंघन की शिकायत को सज्ञान में लेकर अपर मुख्य सचिव ने जिला पंचायत के 5 अफसरों को निलंबित किया*
*रिश्वत कांड में फंसे जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी रणमत सिंह समेत पाँच अधिकारियों पर सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति के उल्लंघन की शिकायत को सज्ञान में लेकर अपर मुख्य सचिव पंचायती राज्य मनोज कुमार सिंह ने अफसरों को किया निलंबित।*
*कौशांबी।* जनपद के यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की गृह जनपद में रिश्वत कांड में फंसे जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी रणमत सिंह समेत पाँच अधिकारियों पर सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति के उल्लंघन की शिकायत को सज्ञान में लेकर अपर मुख्य सचिव पंचायती राज्य मनोज कुमार सिंह ने कौशाम्बी जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी रणमत सिंह,वा सहायक अभियंता अखिलेश्वर मल्ल वा अवर अभियंता हिमांशू यादव, मनीष कुमार वा सुशील कुमार-समेत पाँचों अधिकारियों को निलंबित कर दिया। प्रयागराज के फर्म संचालक सुषमा सिंह से रिश्वत ना मिलने पर गलत आरोप लगाकर करीब 70 फीसदी भुगतान रोक दिया था फर्म के ठेकेदार की शिकायत पर जाँच के बाद आरोपों की तस्दीक होने पर महामहिम राज्यपाल से स्वीकृति लेने के बाद पंचायती राज्य के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने पाँचों अधिकारियों के ऊपर यह कार्यवाई की है।निलंबन आदेश मिलने के बाद जिला पंचायत कार्यालय में हडकंप मच गया।
*मिशन शक्ति के तहत हत्या के अभियुक्तों को दिलायी गयी आजीवन कारावास की सजा*
*कौशांबी।* जनपद के थाना पश्चिम शरीरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 346/14 एसटी0 नं0 10/15 धारा 498ए/302/34 भा0द0वि0 के अभियुक्तों 1. गंगा प्रसाद पुत्र रामसखा पाण्डेय 2. रामसखा पाण्डेय उर्फ बब्बू पुत्र स्व0 राधेश्याम पाण्डेय 3. निलू उर्फ जवाहर पाण्डेय पुत्र रामसखा पाण्डेय उर्फ बब्बू 4. उर्मिला पाण्डेय पत्नी रामसखा पाण्डेय उर्फ बब्बू नि0गण ग्राम व थाना प0 शरीरा जनपद कौशाम्बी को न्यायालय एफ0टी0सी0 प्रथम जनपद कौशाम्बी द्वारा मिशन शक्ति के तहत शासन की प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं से सम्बन्धित गम्भीर एवं जघन्य अपराधों में पैरवी कर अभियुक्तों को त्वरित सजा दिलाने के क्रम में प्रभावी पैरवी कराते हुए मानिटरिंग सेल के माध्यम से आजीवन कारावास तथा 16-16 हजार रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया । अर्थ दण्ड की 50 प्रतिशत धनराशि मृतका सविता देवी के उत्तरदायी को देय होगी । अर्थ दण्ड अदा न करने पर 18-18 माह का अतरिक्त कारावास की सजा सुनायी गयी ।
*40 ली0 अवैध शराब के साथ 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशांबी।* जनपद की जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में विभिन्न थानो द्वारा कुल 04 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 70 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरूद्ध सम्बन्धित थानो पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
*जनपद मे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*जनपद मे लाकडाउन के दृष्टिगत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन के क्रम में*
*कौशांबी।* पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर विभिन्न थानों द्वारा अनावश्यक रुप से बाहर घूमने/ मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध 50 बैरियर/नाकों एवं थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान दो-पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया, जिनमें 168 वाहनों का eचालान किया गया तथा 04 वाहनों से 2000 रुपये सम्मन शुल्क वसूला गया साथ ही बिना मास्क लगाये घूमने एवं सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का उल्लघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 30 व्यक्तियों से 4450 रुपये जुर्माना वसूला गया ।
*कौशाम्बी, 27.08.2021*
*राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 11 सितम्बर को*
*कौशांबी।* सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि दिनांक 11 सितम्बर 2021 को सुबह 11ः00 बजे से उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में श्रीमान जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय, कौशाम्बी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मोटर दुर्घटना दावा याचिकाओं, पारिवारिक वाद, बैंक वसूली, विद्युत के मामले, श्रम सम्बन्धी, लेबर सम्बन्धी, जमीन सम्बन्धी, चालानी व अन्य प्रकार से संबंधित शमनीय वादों का निस्तारण किया जायेगा।
*हल्का लेखपाल पश्चिम सरीरा के ऊपर लगा पैसा मांगने का आरोप*
*हल्का लेखपाल का पूर्व में पैसा लेने का वीडियो हो चुका वायरल*
*कौशांबी।* जनपद के पश्चिम सरीरा के शुशील कुमार वर्मा ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र में 5000 रुपये हल्का लेखपाल को देने का लगया आरोप पश्चिम सरीरा के मालती देवी ने शिकायती पत्र में 10000 लेने का हल्का लेखपाल पर लगाया आरोप
मालती देवी के दामाद से पैसा लेते हुवे वीडियो हुवा था वायरल अब तक नही हूवी कार्यवाही वही 1 ग्रामीण ने 50000 रिस्वत मांगने का लगया आरोप
जिला अधिकारी को पश्चिम सरीरा के 3 लोगो ने की शिकायत वही गरौली के छोटे लाल ने 3000 रुपये मांगने का लगाया था आरोपआखिर क्यों नही हो रही हल्का लेखपाल पर कार्यवाही
ग्रामीणों का कहना है कि माननीय का रिस्तेदार होने की वजह से नही हो रही कार्यवाही
More Stories
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*
कौशाम्बी12मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की महत्वपूर्ण खबरें