गोण्डा27अगस्त21**जालसाजों द्वारा फर्जी बैनामा दस्तावेज तैयार कराकर गरीब असहाय व्यक्ति की जमीन हड़पने का प्रयास*
—————————————-(तहसील क्षेत्र कर्नलगंज के ग्राम महादेव (बसालतपुर) का है मामला,पीड़ित ने थाने में सुनवाई ना होने से डीएम,एसपी से कार्रवाई एवं न्याय की लगाई गुहार)। ————————————— -कर्नलगंज (गोंडा) । तहसील मुख्यालय के कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम महादेव (बसालतपुर) के एक गरीब असहाय व्यक्ति की भूमि को दबंग जालसाजों द्वारा गिरवीं रखने के बहाने उसके कम पढ़े लिखे होने का नाजायज फायदा उठाकर धोखे से फर्जी बैनामा दस्तावेज तैयार कराकर ब्लाक परिसर में दस्तखत/अंगूठा बनवाकर भूमि हड़पने का प्रयास करने का हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है,जो काफी चर्चा का विषय बना है। मामले में पीड़ित ने थाने में दी गई तहरीर पर सुनवाई ना होने से त्रस्त होकर होकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से सख्त कार्रवाई करने एवं न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली क्षेत्र कर्नलगंज के ग्राम महादेव (बसालतपुर) का है।यहां के निवासी पीड़ित व्यक्ति सम्मयदीन पुत्र महादेव ने अधिकारियों को दिये गये प्रार्थनापत्र में कहा गया है कि प्रार्थी गरीब व्यक्ति है जो कर्नलगंज बसस्टॉप चौराहे के परसपुर रोड के किनारे पान की ढाबली रखकर किसी तरह से रोजी-रोटी चलाता है।प्रार्थी अशिक्षित है किसी प्रकार दस्तखत कर पाता है।प्रार्थी के आराजी खेत सं० 159/0.004,204/0.4900, व 207/0.3240, 200/0.2830, हे० स्थित महादेव में है। प्रार्थी के खेत उपरोक्त के बगल शंकर दयाल शुक्ल पुत्र श्यामनाथ शुक्ल निवासी नहवा परसौरा थाना को० कर्नलगंज जिलागोंडा की भूमि होने से प्रार्थी का शंकरदयाल से कुछ परिचय है।प्रार्थी को रूपयों की जरूरत थी जिसे शंकर दयाल ने जमीन गिरवीं रखकर पैसे दिलाने के लिए कहा। दिनांक 21/08/2021 को उनके सहयोग से कुछ लोगों ने आपस में साजिश करके प्रार्थी के उक्त जमीन का फर्जी बैनामा दस्तावेज ब्लाक कर्नलगंज में बैठकर प्रार्थी को धोखा देकर तैयार करा लिया। प्रार्थी का फोटो व आधार कार्ड आदि सब ले लिया। प्रार्थी ने दस्तावेज पढ़वाया तो पता चला कि उक्त दस्तावेज बैनामा है। शंकर दयाल ने जालसाजी करके नि०अं०/ दस्तखत करा लिया। कोई रकम नहीं दिया। बैनामा जानकर प्रार्थी रजिस्ट्री कार्यालय में बयान देने नहीं गया। उक्त लोगों ने जालसाजी करके बिना प्रार्थी को बताये व जानकारी दिये हुए धोखाधड़ी करके फर्जी दस्तावेज तैयार किया है। जिससे प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराकर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि चूंकि वह अनपढ़ है ऐसे में उक्त लोगों की चालबाजी नहीं समझ सका जिससे जमीन को गिरवी रखकर रूपये दिलाने का विश्वास दिलाकर उक्त लोगों ने धोखाधड़ी, जालसाजी व कूट रचना कर जमीन को गिरवी के बजाय बिक्रीनामा दस्तावेज तैयार कराकर दस्तखत/अंगूठा धोखे से करा लिया जिसके सहारे अधिकारियों से मिलीभगत कर फर्जी बैनामा कराकर जमीन हड़पने की फिराक में हैं। वहीं घटना की पुलिस और गांव वालों को जानकारी देने पर उक्त दबंग जालसाज लोगों द्वारा देख लेने की धमकी देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने और सबक सिखाने की बात कही जा रही है। बताते चलें कि इस तहसील में इस तरह के मामले आये दिन सामने आने से अनपढ़ व गरीबों को भू-माफिया दबंग निशाना बना रहे हैं वहीं स्थानीय जिम्मेदार अधिकारी व पुलिस प्रशासन के मूकदर्शक भूमिका में बने होने से सिलसिला थम नहीं रहा है।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मध्यप्रदेश07जुलाई25*पटौदी परिवार को बड़ा झटका, सैफ अली खान ने भोपाल में अपनी 15,000 करोड़ रुपये की पैतृक संपत्ति खो दी।*
*दिल्ली07जुलाई25*भारत में बनेगा रूसी Su-57E, Su-35M की भी होगी सप्लाई..!*
मथुरा 7 जुलाई 25*थाना माँट पुलिस द्वारा एक नफर वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।