अब्दुल जब्बार
अयोध्या03दिसम्बर23*रुदौली की सना कौशर को मिला गोल्ड मैडल
भेलसर(अयोध्या)डॉ राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रुदौली की सना कौशर को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।सना कौसर ने एमसीए की परीक्षा में द्वितीय वर्ष में टॉप किया है।
सना कौसर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अध्यापकों को देते हुवे बताया कि उनका सपना है की वो साइंटिस्ट बने। सना के पिता सेवन स्टार बेकरी रुदौली के संस्थापक खलील अहमद ने अपनी बेटी की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए लोगों से अपील की है कि अपनी बेटियों को अवश्य पढ़ाये,बेटी है तो कल है। सना के पिता ने बताया कि मैंने अपनी बेटी व बहू दोनों को पढ़ाया है। मेरी बहू प्राइमरी में टीचर है व बेटी ने स्वर्ण पदक पाकर अपने खानदान व क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।सना कौसर के भाई रिजवान अहमद उस्मानी सहित तमाम लोगों ने अपनी सना कौसर की सफलता पर खुशी व्यक्ति की है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–