अब्दुल जब्बार
अयोध्या03दिसम्बर23*रुदौली की सना कौशर को मिला गोल्ड मैडल
भेलसर(अयोध्या)डॉ राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रुदौली की सना कौशर को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।सना कौसर ने एमसीए की परीक्षा में द्वितीय वर्ष में टॉप किया है।
सना कौसर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अध्यापकों को देते हुवे बताया कि उनका सपना है की वो साइंटिस्ट बने। सना के पिता सेवन स्टार बेकरी रुदौली के संस्थापक खलील अहमद ने अपनी बेटी की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए लोगों से अपील की है कि अपनी बेटियों को अवश्य पढ़ाये,बेटी है तो कल है। सना के पिता ने बताया कि मैंने अपनी बेटी व बहू दोनों को पढ़ाया है। मेरी बहू प्राइमरी में टीचर है व बेटी ने स्वर्ण पदक पाकर अपने खानदान व क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।सना कौसर के भाई रिजवान अहमद उस्मानी सहित तमाम लोगों ने अपनी सना कौसर की सफलता पर खुशी व्यक्ति की है।

More Stories
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*
कानपुर नगर 4दिसम्बर 25*ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से 04 अंतरराज्यीय शातिर कार चोर गिरफ्तार किए गए।
कानपुर नगर 4दिसम्बर 25*जिलाधिकारी की संस्तुति पर मानकों के विपरीत चल रहे प्राइवेट आईटीआई की मान्यता निरस्त*