[03/12, 7:00 pm] +91 88401 88542: *बाजार जा रही महिला को रास्ते में पकड़कर दबंगो ने पीटा*
*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरियावा कला की रहने वाली मकसूदा बेगम पत्नी असगर अली ने चरवा थाना प्रभारी को प्रार्थना देकर बताया कि रविवार को समय करीब तीन बज कर तीस मिनट पर जब वह चूड़ी पहनने बाजार जा रही थी, जैसे ही वह अपने खेत के पास पहुंची तभी पहले से मौजूद उसके गांव के ही साहेब जादे पुत्र हियात अली व फिरोजा बेगम पत्नी साहेब जादे ने मकसूदा बेगम को रास्ते में रोककर गाली गलौज देते हुए लात घूसा से मारने पीटने लगे। मकसूदा बेगम चिल्लाई तो शोर सुनकर मकसूदा का पत्नी उसी रास्ते से जा रहा तो यह देख कर वह बीच बचाव करने आया तो उसे भी उक्त लोगों ने फावड़ा लेकर जान से मारने की नियत से दौड़ा लिए। मकसूदा बेगम ने चरवा पुलिस से गुहार लगाई कि आने वाली चार दिसंबर को मेरी लड़की की शादी है जिसमे उक्त लोग झगड़ा करने की धमकी दे रहे हैं। हालाकि चरवा पुलिस द्वारा मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
[03/12, 7:13 pm] +91 88401 88542: *किसान मोर्चा द्वारा टेवा स्टेडियम में आयोजित किया गया कबड्डी प्रतियोगिता*
*खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने पहुंचे पूर्व विधायक शीतला प्रसाद*
*कौशांबी।* मंझनपुर स्थित टेवा स्टेडियम में किसान मोर्चा के जिला संयोजक जितेंद्र कुमार मिस्र द्वारा रविवार को नमो कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन स्टेडियम टेवा मंझनपुर में सम्पन्न किया गया रविवार के दिन दो सेमीफाइनल सहित फाइनल मुकाबले करवाया गया। जिसमें सिकन्दरपुर आइमा नेवादा और चौधरी दिग्गज इन्टर कॉलेज सिराथू के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें दोनों टीमों ने खूब दम खम आजमाए और अन्त में इस मुकाबला में चौधरी दिग्गज इन्टर कॉलेज की टीम विजेता हुई। विजेता टीम को मुख्य अतिथि सिराथू के पूर्व विधायक शीतला प्रसाद द्वारा गोल्ड मेडल,सील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में उपविजेता टीम को भी सिल्वर मेडल, सील्ड और प्रमाण पत्र दिया गया इस दौरान किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार श्रीवास्तव धुंनू भाई, राकेश पांडे आदि ने सहयोग किया। अन्य सभी प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को प्रतिभा का प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर किसान मोर्चा के समस्त पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्टेडियम के समस्त स्टाफ बी०ओ०पी०आर०डी० अंशू मिश्रा, गिरीश चंद्र पांडे, अरुण , अंशु आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर किसान मोर्चा के मंत्री केदारनाथ पाल, पंकज त्रिपाठी , अखिलेश मिश्रा महामंत्री अशोक गोस्वामी, मंडल अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, संजय लोधी , मनजीत कुशवाहा , प्रवीन कुमार लाल बाबू द्विवेदी, मीडिया प्रभारी रंजन आदि इस मौके पर उपस्थित रहे।
[03/12, 7:27 pm] +91 88401 88542: *भगवा पार्टी की प्रचंड जीत!देश विरोधी INDI गैंग को राम भक्तो ने किया पस्त*
*मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़,राजस्थान मे BJP ने किया क्लीन स्वीप*
*देश के सिर्फ 3 राज्यों में सिमटी कांग्रेस की सरकार*
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, देश के सिर्फ 3 राज्यों में कांग्रेस की सरकार रहने वाली हैं।राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजों पर पूरे देश की निगाह थी।
भगवा पार्टी ने न सिर्फ प्रचंड बहुमत के साथ एमपी की सत्ता बरकरार रखी है बल्कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ को कांग्रेस से छीन लिया है। कांग्रेस को सिर्फ तेलंगाना में जीत मिली है जहां बीजेपी कभी बड़ी ताकत रही ही नहीं। इस तरह कांग्रेस के साथ सीधे मुकाबले वाले राज्यों में बीजेपी ने क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 से चुनावी जंग जीत लिया है।
देश के 28 राज्यों और विधानसभा वाले 2 केंद्रशासित प्रदेशों को मिलाकर अब 16 ऐसे राज्य हैं जहां या तो बीजेपी या फिर उसके गठबंधन एनडीए की सरकार है। अब 12 राज्यों में बीजेपी के मुख्यमंत्री होंगे।
मध्य प्रदेश की सत्ता बरकरार रखने, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बेदखल करने के बाद अब देश के जिन 11 राज्यों में बीजेपी की अपने दम पर पूर्ण बहुमत की सरकार होगी। ये राज्य हैं- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, यूपी, उत्तराखंड, गुजरात, गोवा, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और त्रिपुरा.
देश के 5 राज्यों में बीजेपी गठबंधन NDA की सरकार हैं। ये राज्य हैं- महाराष्ट्र, हरियाणा मेघालय, सिक्किम, नगालैंड
इस तरह विधानसभा वाले कुल 30 राज्यों में से 17 में या तो बीजेपी की सरकार है या फिर उसके गठबंधन की सरकार।
ताजा नतीजों के बाद फिलहाल देश के सिर्फ 3 राज्यों में कांग्रेस की सरकार रहने वाली हैं। ये हैं- कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना।
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. हालांकि, इन राज्यों में सीएम कौन होगा, यह सबसे बड़ा सवाल है. बीजेपी नए नामों से सभी को चौंका सकती है.
मध्यप्रदेश में बीजेपी पहले से ही सरकार में थी. वहीं, छत्तीसगढ़ और राजस्थान को वह कांग्रेस से छीनने में सफल रही. 2018 में कांग्रेस ने हिंदी बेल्ट के इन तीनों राज्यों में जीत हासिल की थी. ऐसे में कांग्रेस के लिए ये नतीजे बड़ा झटका माना जा रहा है.
मध्यप्रदेश – मध्यप्रदेश में सत्ता की बागडोर चार बार के सीएम शिवराज के पास थी. हालांकि, बीजेपी ने इस चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया था. पार्टी ने पूरा चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ा. ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी मध्यप्रदेश में सीएम के तौर पर शिवराज के अलावा भी किसी नेता पर दांव खेल सकती है. हालांकि, जिस तरह से एमपी में बीजेपी को जीत मिली है, उस लिहाज से सीएम के तौर पर शिवराज सिंह रेस में सबसे आगे हैं. सीएम पद के लिए शिवराज के अलावा नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा जैसे नामों की चर्चा है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी परंपरागत सीट बुदनी से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने 1,05,082 रिकार्ड मतों से जीत हासिल की.
एमपी में कांग्रेस की जीत काफी पहले ही घोषित की जाने लगी थी. लेकिन इन सबके बीच भी सीएम शिवराज की एक योजना काफी चर्चा बटोर रही थी. लाडली बहना योजना. दिल्ली से लेकर भोपाल तक इसी योजना का नाम लिया जा रहा था. और अबतक के चुनावी नतीजों को देखकर ये कहा जा सकता है शिवराज की इस योजना ने उनके सिर ‘ताज’ सजाने में अहम भूमिका निभाई है.
[03/12, 8:01 pm] +91 96216 39625: *चार राज्यों में भाजपा का प्रचंड समर्थन दिखाया है 2024 में भाजपा का रास्ता- वेद प्रकाश पाण्डेय सत्यार्थी*
*जिले भर के विभिन्न स्थानों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया जश्न*
*कौशाम्बी।**2024 के पहले पांच राज्यों के यह विधानसभा चुनाव जिसे सभी दल 2024 का सेमीफाइनल मानकर चल रहे थे इन चारों राज्य जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ व तेलंगाना है। इन राज्यों में जहां पर मतगणना हुई है इन चारों राज्यों में जनता ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा व सरकार की नीति का पूरा समर्थन करते हुए अपना विश्वास जताया है। जिसमें राजस्थान मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है। तेलंगाना में जहां पार्टी सिर्फ एक सीट विधानसभा की जीती थी वहां आठ गुना हुआ है। यही नहीं जनता का वोटिंग प्रसिद्ध भी कई गुना ज्यादा बढ़ा है। यह दिखाता है कि भारतीय जनता प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी का आज भी जनता पूरा समर्थन करती है और 2024 में पूर्ण सरकार बनेगी जो मजबूत राष्ट्र का निर्माण करेगी। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के नेता वेद प्रकाश पांडे सत्यार्थी ने कार्यकर्ताओं के साथ खुशी बांटते हुए कही।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी ने न सिर्फ प्रचंड बहुमत के साथ एमपी की सत्ता बरकरार रखी है बल्कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ को कांग्रेस से छीन लिया है। कांग्रेस को सिर्फ तेलंगाना में जीत मिली है। जहां बीजेपी कभी बड़ी ताकत रही ही नहीं। इस तरह कांग्रेस के साथ सीधे मुकाबले वाले राज्यों में बीजेपी ने क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 से चुनावी जंग जीत लिया है। देश के 28 राज्यों और विधानसभा वाले 2 केंद्रशासित प्रदेशों को मिलाकर अब 16 ऐसे राज्य हैं जहां या तो बीजेपी या फिर उसके गठबंधन एनडीए की सरकार है। अब 12 राज्यों में बीजेपी के मुख्यमंत्री होंगे।
मध्य प्रदेश की सत्ता बरकरार रखने, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बेदखल करने के बाद अब देश के जिन 11 राज्यों में बीजेपी की अपने दम पर पूर्ण बहुमत की सरकार होगी। ये राज्य हैं- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, यूपी, उत्तराखंड, गुजरात, गोवा, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और त्रिपुरा। देश के 5 राज्यों में बीजेपी गठबंधन NDA की सरकार है। ये राज्य हैं- महाराष्ट्र, हरियाणा, मेघालय, सिक्किम, नगालैंड है। इस मौके पर जिले के सिराथू भरवारी करारी तथा मंझनपुर सहित विभिन्न कस्बे में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी को बांटा यही नहीं इस मौके पर पड़ाके बजा कर डीजे की धुन पर थिरक कर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इजहार किया।
[03/12, 10:07 pm] +91 88401 88542: *कार से टकराया बाइक सवार बुजुर्ग मौके पर मौत*
*कार से पहले सड़क पार करने के चक्कर में संदीपन घाट थाना क्षेत्र में बाइक सवार हुआ हादसे का शिकार*
*कौशाम्बी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत भीटी गांव के पास जीटी रोड पर कार से पहले सड़क पार करने के चक्कर में बाइक सवार बुजुर्ग कार से टकरा गया है जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है मृतक बुजुर्ग की पहचान पंछी लाल कुशवाहा उम्र करीब 75 वर्ष निवासी ग्राम रैया देह माफी थाना चरवा के रुप में हुई है। बेटे की सूचना पर संदीपन घाट थाना ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है जिसे सुबह पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक पंछी लाल कुशवाहा रविवार की शाम भीटी गांव दावत खाने अपनी बाइक से गया था और दावत खा कर वह अपने घर के लिए वापस लौट रहा था जैसे ही उसने बाइक जीटी रोड पर चढ़ाई सामने से आ रही तेज़ रफ्तार कार से टकरा गया जिससे बुजुर्ग बाइक समेत हवा में उड़ गया और दूर जा गिरा टक्कर इतनी जोरदार थीं की बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई है। हादसे के बाद कार छोड़कर चालक फरार हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना संदीपन घाट पुलिस को दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनो को दुघर्टना के बारे में ख़बर दिया सूचना पर रोते बिलखते परिजन मौके पर गए
[03/12, 10:15 pm] +91 88401 88542: *बाल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हुए 1580 बच्चे*
*सुबह से ही परीक्षा केन्द्र पर बच्चो का लगने लगा जमावड़ा*
*कौशांबी* सिराथू स्थित एम.आर. यू. एन. बालिका स्कूल गोविंदपुर गोरियों में रविवार को जिला स्तरीय बाल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमे हिन्दी मीडियम कक्षा 6 से 12 तक व इंग्लिश मीडियम कक्षा 5 से 8 तक के बच्चो ने प्रतिभाग किया। परीक्षा में हिन्दी अंग्रेजी गणित विज्ञान सामान्य ज्ञान एवं तर्क शक्ति से जुड़े 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पुछे गए थे। सभी कक्षाओं के प्रश्नपत्र कक्षा के अनुसार अलग अलग स्तर के थे। परीक्षा आयोजक श्री एन. अहमद ने बताया कि इस परीक्षा की ऑफीशियल आंसर की संस्था की वेबसाइट पर 5 दिसंबर 2023 दिन मंगलवार को शाम 5 बजे तक अपलोड हो जायेगी। छात्र अपने प्रश्नपत्र से आंसर की से अपने उत्तर का मिलान कर सकते है।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक रईस में अहमद, वाइस चैयरमैन अतीक अहमद, मैनेजिंग डायरेक्टर एन.अहमद, केन्द्र व्यवस्थापक आकाश कुमार श्रीवास्तव परीक्षा नियंत्रक सुनील कुमार प्रधानाचार्य फहीम अहमद प्रधानाचार्य अंकित द्विवेदी सरफराज अहमद नीरज कुमार गुप्ता शाहिद हसन अंशुमान श्रीवास्तव अवधेश यादव विजय कुमार सोनकर तेज सिंह विजय यादव प्रदीप कुमार ज्ञान सिंह यादव अजीत कुमार आलोक कुमार कुशवाहा मासूक अहमद विवेक कुमार श्रीवास्तव कामता प्रसाद अबू शैहमा फहीम अख्तर खुर्शीद आलम मुबारक हसन मोहम्मद अरमान, अब्दुल मतीन , नईम अहमद,नजीर अहमद नसीर अहमद श्रीमती कोमल जायसवाल,श्रीमती नीतू सागर रशीदा खातून,श्रीमती मनीषा यादव अफसरी खातून, कु. गुलगशा जैनब,गौसिया बानो,गुड़िया चौरसिया,पुष्पा देवी,सुनैना देवी,पूनम देवी शाहीन बानो आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाऐं उपस्थित रहे।
[03/12, 10:18 pm] +91 88401 88542: *बाल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हुए 1580 बच्चे*
*सुबह से ही परीक्षा केन्द्र पर बच्चो का लगने लगा जमावड़ा*
*कौशांबी* सिराथू स्थित एम.आर. यू. एन. बालिका स्कूल गोविंदपुर गोरियों में रविवार को जिला स्तरीय बाल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमे हिन्दी मीडियम कक्षा 6 से 12 तक व इंग्लिश मीडियम कक्षा 5 से 8 तक के बच्चो ने प्रतिभाग किया। परीक्षा में हिन्दी अंग्रेजी गणित विज्ञान सामान्य ज्ञान एवं तर्क शक्ति से जुड़े 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पुछे गए थे। सभी कक्षाओं के प्रश्नपत्र कक्षा के अनुसार अलग अलग स्तर के थे। परीक्षा आयोजक श्री एन. अहमद ने बताया कि इस परीक्षा की ऑफीशियल आंसर की संस्था की वेबसाइट पर 5 दिसंबर 2023 दिन मंगलवार को शाम 5 बजे तक अपलोड हो जायेगी। छात्र अपने प्रश्नपत्र से आंसर की से अपने उत्तर का मिलान कर सकते है।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक रईस में अहमद, वाइस चैयरमैन अतीक अहमद, मैनेजिंग डायरेक्टर एन.अहमद, केन्द्र व्यवस्थापक आकाश कुमार श्रीवास्तव परीक्षा नियंत्रक सुनील कुमार प्रधानाचार्य फहीम अहमद प्रधानाचार्य अंकित द्विवेदी सरफराज अहमद नीरज कुमार गुप्ता शाहिद हसन अंशुमान श्रीवास्तव अवधेश यादव विजय कुमार सोनकर तेज सिंह विजय यादव प्रदीप कुमार ज्ञान सिंह यादव अजीत कुमार आलोक कुमार कुशवाहा मासूक अहमद विवेक कुमार श्रीवास्तव कामता प्रसाद अबू शैहमा फहीम अख्तर खुर्शीद आलम मुबारक हसन मोहम्मद अरमान, अब्दुल मतीन , नईम अहमद,नजीर अहमद नसीर अहमद श्रीमती कोमल जायसवाल,श्रीमती नीतू सागर रशीदा खातून,श्रीमती मनीषा यादव अफसरी खातून, कु. गुलगशा जैनब,गौसिया बानो,गुड़िया चौरसिया,पुष्पा देवी,सुनैना देवी,पूनम देवी शाहीन बानो आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाऐं उपस्थित रहे।

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*19 वी राष्ट्रीय जम्बूरी लखनऊ में प्रतिभाग कर विद्यालय वापस लौटे स्काउट गाइड और यूनिट लीडर का हुआ सम्मान*
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*जिलाधिकारी ने की पी.एम./सी.एम. इंटर्नशिप योजना की प्रगति की समीक्षा*
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*मजदूरी करने पैदल जा रहे दो मजदूरो को ट्रैक्टर ने कुचला दोनों मजदूरों की मौत*