अब्दुल जब्बार
अयोध्या02दिसम्बर23*फांसी के फंदे से लटकता मिला युवती का शव
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम खेदीपुर में एक युवती का शव घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पी एम के लिये भेज दिया।
पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खेदीपुर के राम कृष्ण रावत की लड़की सीमा 20 वर्ष का शव घर के अंदर लगी लोहे की सरिया में साड़ी से बंधा लटकता हुआ पाया गया।शनिवार को प्रातः उसके पिता जब सोकर उठे तो देखा कि सीमा का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था।घटना की सूचना पिता ने पटरंगा पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीमा के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर कर पीएम के लिए भेज दिया।थानाध्यक्ष पटरंगा ओम प्रकाश ने बताया कि युवती के शव को पीएम के लिए भेजा गया है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा।
More Stories
*आज का राशिफल*06 जुलाई 2025 , रविवार*
नई दिल्ली06जुलाई25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*