पीरपैंती भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)।
भागलपुर02दिसम्बर23*पीरपैंती थाना क्षेत्र में भागलपुर जिला के टॉप 10 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार।
पीरपैंती थाना क्षेत्र में भागलपुर जिला के टॉप 10 कुख्यात अपराधी लवकुश यादव पिता जयप्रकाश यादव ग्राम मधुबन टोला थाना पीरपैंती की गिरफ्तारी कर ली गई है। इन पर अब तक हत्या लूट फिरौती तथा आर्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराध के कुल 5 कांड अपराधिक इतिहास पाया गया है.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गिरफ्तारी हेतु गठित एसआईटी सदस्य:-1. बृजेश कुमार थाना अध्यक्ष पीरपैंती थाना, 2.कन्हैया कुमार JSI पीरपैंती थाना। 3.अरविंद कुमार Psi पीरपैंती थाना, पुरुषोत्तम झा. ए एस आई पीरपैंती थाना, 5. मोहम्मद अंजार आलम सिपाही पीरपैंती थाना।6. राजीव कुमार मेहता, सिपाही पीरपैंती थाना इत्यादि पदाधिकारी मौजूद थे।अपराधीक इतिहास:1.पीरपैंती थाना कांड संख्या 28/17,धारा 302.
2. पीरपैंती थाना कान संख्या 29 / 17, धारा 392
3. पीरपैंती थाना कांड संख्या 101 /20., धारा आर्म्स एक्ट.
4. कहलगांव थाना कांड 436 / 19 ,धारा 392। 5.पीरपैंती थाना कांड संख्या 401/23, धारा 385 एवं एससी एसटी एक्ट।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*