कौशाम्बी02दिसम्बर23*आखिर कब कब्जा मुक्त होगा तालाबी नंबर का भूखंड:
मुख्यालय स्थित तालाबी नंबर की भूमि पर भूमाफिया की नज़र, कब्जा करने की कोशिस मे नियम कायदे कानून तहसील व नपा के जिम्मेदार ने ताक पर रखे, कब्जे दारो मे भाजपा के एक पदाधिकारी का नाम उजागर
कौशाम्बी। मंझनपुर नगर पालिका क्षेत्र के महिला थाना से सटी सरकारी भूमि की अराजी संख्या 238/2 पर जमीन कारोबारियों की नज़र टेढ़ी हो गई है। माफियाओं ने स्थानीय भाजपा नेता व पार्टी पदाधिकारी की सह पर तालाबी नंबर की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने के लिए मिट्टी डालकर प्लाटिंग शुरू करा दी है। बताया जा रहा है। कि कब्जा ग्रस्त हो रही भूमि मुख्यालय के महिला थाना परिसर से सटी हुई है। जिस पर सपा व भाजपा नेताओ ने अपने अपने तरीके से कब्जा करने के लिए अफसरो से मिली भगत कर ली है। चर्चाओ मे सरकारी भूमि पर कब्जे मे राजस्व लेखपाल कानूनगो एवं नपा के जिम्मेदारों की भूमिका प्रमुख रूप से सामने आ रही है।
More Stories
मथुरा1जुलाई25* हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 04 अभियुक्तगण किये गये गिरफ्तार,
मथुरा 1 जुलाई 25* एक शराब तस्कर अभियुक्त को अवैध देशी शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार*
मथुरा 1 जुलाई 25* हत्या का प्रयास के मुकदमें में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को अवैध अस्लाह व बिना नम्बर की मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तारः-*