अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या01दिसम्बर23*खाद गड्ढे की भूमि पर लगे पेड़ चोरी से बेचने का आरोप
भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील के ग्राम भटमऊ नरायन पुर गांव के घूर गड्ढे की भूमि गाटा संख्या 691 पर लगे 20 से 30 यू के लिप्टस के पेड़ गांव के राहुल पुत्र छोटे लाल ने चोरी से ठेकेदार के हाथ बेंच कर रातों रात कटवा दिया जिसके ठूंठ अभी भी लगे है।
मामले की शिकायत अखिलेश कुमार निवासी भटमऊ नरायन पुर ने 15 दिन पूर्व संपूर्ण समाधान दिवस में की थी उसके बाद तहसीलदार रूदौली से भी करते हुए लिखा है ग्राम समाज की भूमि पर लगे पेड़ों को कटवा कर लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत अवैध कृत्य है। तहसीलदार रूदौली राजेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है राजस्व निरीक्षक को भूमि का सीमांकन कराकर यदि पेड़ खाद गड्ढे की भूमि से काटे गए है तो वैधानिक कार्यवाही कराने के आदेश दिए गए है।
More Stories
मिर्जापुर:27दिसम्बर 24 *राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन मिर्जापुर की युवा जिला टीम घोषित*
पूर्णिया27दिसम्बर24*परिवार नियोजन के दौरान महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य में चौथे स्थान पर रहा पूर्णिया
रायबरेली27दिसम्बर24*राशन कार्ड धारक करवा लें ई-केवाईसी नहीं तो राशन से होगें वंचित