रायबरेली 27 अगस्त *सुरक्षित जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को राजस्व टीम ने रुकवाया
महराजगंज रायबरेली
कोटवा मदनिया गांव में ग्रामीणों द्वारा उप जिलाधिकारी सविता यादव को शिकायती पत्र देकर ग्राम समाज की सुरक्षित जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को रुकवाये जाने की बात विगत 1 सप्ताह पूर्व कही थी जिस पर मामले को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी सविता यादव ने हल्का लेखपाल दर्शिता श्रीवास्तव की अगुवाई में राजस्व टीम में प्रिया सिंह मनोज कुमार विवेक प्रताप सिंह लेखपाल ने आज शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा धारियों से कब्जा हटाने की बात कही तथा लिखित में देकर यह निर्देश दिया कि यदि कोई भी व्यक्ति ग्राम समाज की सुरक्षित जमीन पर निर्माण करेगा तो उसको राजस्व पुलिस बल के सहयोग से गिरवा दिया जाएगा उप जिलाधिकारी द्वारा लिए गए इस निर्णय की कोटवा मदनिया गांव में सराहना हो रही है, आपको बता दें कि 1 सप्ताह पूर्व
कोटवा मदनिया गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी महराजगंज को शिकायती पत्र देकर का ग्राम समाज की सुरक्षित जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को रुकवाये जाने की बात कही थी उप जिलाधिकारी सविता यादव को दिए गए शिकायती पत्र में कोटवा मदनिया गांव निवासी हरिशंकर सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कहा था कि ग्राम समाज की बंजर भूमि गाटा संख्या 85/ 0.230 हेक्टेयर ग्रामसभा कोटवा मदनिया स्थित है, जिसमें भू राजस्व अभिलेखों में बंजर गाटा संख्या मे दर्ज काग जात है, बंजर भूमि में गांव के ही अराजक तत्व अशफाक अहमद पुत्र इसहाक जुनेद अहमद पुत्र अशफाक व जुबेर अहमद पुत्र अशफाक निवासी ग्राम उपरोक्त ने बंजर भूमि मे अपना मकान बना रहे हैं, व ईट मोरंग बंगला रखकर निर्माण भी कर लिए हैं, तथा अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है, जिससे सरकार की सुरक्षित जमीन को क्षति पहुंचाई जा रही है,उप जिला अधिकारी ने शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए आज शुक्रवार को एक टीम गठित कर मौके पर भेजा वहीं एसडीएम ने बताया कि शिकायत मिली थी टीम गठित कर मौके पर भेजा गया है, उपरोक्त लोगों को प्रथम दृष्टया सुरक्षित भूमि पर निर्माण ना करने की चेतावनी दे दी गई है, चेतावनी के बाद भी उपरोक्त लोगों द्वारा निर्माण कार्य जारी रखा गया तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश
भागलपुर5जुलाई25*श्री श्री 108 जगन्नाथ स्वामी की शोभा यात्रा निकाली भागलपुर शहर में
लखनऊ5जुलाई25*DM लखनऊ विशाख G की अध्यक्षता में तहसील बीकेटी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।