*मीडिया अपडेट- बिल्हौर शव*
कानपुर नगर01दिसम्बर23*बिल्हौर थाना क्षेत्र में तालाब में एक पुरूष का शव मिलने के सम्बन्ध में एसीपी का बयान
बिल्हौर थाना क्षेत्र में तालाब में एक पुरूष का शव मिलने के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि स्थानीय पुलिस, FSL टीम & dog squad मौके पर मौजूद है, पुरुष की उम्र लगभग 32 वर्ष बतायी जा रही है, शव 4 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। शव की जेब से मिले एमएसटी के आधार पर पहचान नवनीत दूबे उर्फ नीतू निवासी ग्राम मान निवादा उम्र करीब 32 वर्ष जाति- ब्राह्मण के रूप में हुयी है। मृतक के परिजन भी मौके पर मौजूद हैं। थाना बिल्हौर पर दिनांक 25.11.23 को मृतक नवनीत दूबे की गुमशुदगी परिजनों द्वारा दर्ज करायी गयी थी। शव का पंचायतनामा भर कर पीएम हेतु भेजा जा रहा है। नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
रोहतास23मई25* हथियार के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार, 24 घंटे में पुलिस ने किया लूटकांड का खुलासा*
थाना छाता क्षेत्रान्तर्गत बन्द पड़ी हुई फैक्ट्री में मिला एक चौकीदार का शव
मथुरा 23 मई 25*”ऑपरेशन कन्विक्शन”घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु पर दिलवाई अभियुक्तगण को सजा।