*मीडिया अपडेट- बिल्हौर शव*
कानपुर नगर01दिसम्बर23*बिल्हौर थाना क्षेत्र में तालाब में एक पुरूष का शव मिलने के सम्बन्ध में एसीपी का बयान
बिल्हौर थाना क्षेत्र में तालाब में एक पुरूष का शव मिलने के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि स्थानीय पुलिस, FSL टीम & dog squad मौके पर मौजूद है, पुरुष की उम्र लगभग 32 वर्ष बतायी जा रही है, शव 4 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। शव की जेब से मिले एमएसटी के आधार पर पहचान नवनीत दूबे उर्फ नीतू निवासी ग्राम मान निवादा उम्र करीब 32 वर्ष जाति- ब्राह्मण के रूप में हुयी है। मृतक के परिजन भी मौके पर मौजूद हैं। थाना बिल्हौर पर दिनांक 25.11.23 को मृतक नवनीत दूबे की गुमशुदगी परिजनों द्वारा दर्ज करायी गयी थी। शव का पंचायतनामा भर कर पीएम हेतु भेजा जा रहा है। नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

More Stories
मथुरा26अक्टूबर25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थाना अंतर्गत बालिकाओं एवं महिलाओं को किया गया जागरूक*
लखीमपुर खीरी26अक्टूबर25*दलित युवक की दबंगों ने की बेरहमी से पिटाई।
कानपुर नगर26अक्टूबर25*मां से एकतरफा प्यार में अंधे युवक ने 5 साल के मासूम बच्चे की हत्या कर दी