अयोधया 27 अगस्त -रामनगरी पहुचे अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुवर वासिद अली का पदाधिकारियों ने सहादतगंज बाईपास पर किया भव्य स्वागत। प्रदेश अध्यक्ष कुंवर वासिद अली का बयान। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा इस बार सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है बड़ी आबादी मुस्लिमों की भारतीय जनता पार्टी को वोट करेगी 44 हजार के आसपास लगभग पार्टी के कार्यकर्ता कार्य करेगे।प्रदेश से ले करके बूथ स्तर पर कार्य करेंगे।हर बूथ पर जीतने की कीर्ति बनाएगे।अखिलेश यादव के 2022 के चुनाव जीतने को लेकर बोले प्रदेश अध्यक्ष वासिद अली यह ख्वाबी पुलाव है। अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष वासिद अली सर्किट हाउस में अपने कार्यकर्ताओं के साथ 2022 के चुनाव को लेकर कर रहे संवाद मोहम्मद आसिफ अंसारी महामंत्री अल्पसंख्यक भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष निजामुद्दीन का नूर मोहम्मद युवा नेता मुन्ना नेतृत्व में स्वागत समारोह संपन्न हुआ
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
उन्नाव5जुलाई25*डीएम एवम एसपी ने तहसील बांगरमऊ में बैठकर की जनसुनवाई।
मुम्बई5जुलाई25*मुंबई से बड़ी सियासी हलचल*20 साल बाद एक मंच पर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे
कानपुर नगर5जुलाई25*कानपुर कमिश्नरेट की प्रशासन काल में नहीं थम रहा दबंगो का हौसला।*