कौशाम्बी30नवम्बर23*बालिका को ले जाने वाले आरोपी की चार दिन से थाने में हो रही मेहमान बाजी*
*कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव से 24 नवंबर को नाबालिग किशोरी को भगाने के मामले में रामू पुत्र कुद्दर के विरुद्ध पिपरी थाना पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 306 सन 2023 धारा 363 366 में दर्ज करने के बाद बालिका को भगाने के आरोपी रामू को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी धीरे-धीरे 4 दिन बीत गए लेकिन आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अदालत में पेश नहीं किया है बालिका के परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले में लगातार समझौते का दबाव बना रही है पीड़ित परिजनों की माने तो बालिका को भगा कर ले जाने वाले आरोपी युवक का समर्थन चौकी पुलिस कर रही है और उसे इस मामले में क्लीन चिट देने की थाना चौकी पुलिस ने पूरी योजना बना ली है सवाल उठता है कि चार दिनों से गिरफ्तार मुकदमे के नामजद आरोपी को पुलिस ने अदालत में क्यो नहीं भेजा है यह पुलिस कानून का खुला उल्लंघन है थाना और चौकी पुलिस किस तरह से मनमानी पर उतारू है यह इसका जीता जागता उदाहरण है परिवार के लोगों ने पुलिस अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए बालिका को ले जाने वाले आरोपी को जेल भेजने और मामले में लीपा पोती के जुगाड़ में लगी चौकी पुलिस पर कार्यवाही की मांग की है
More Stories
वाराणसी25मई2025*वट सावित्री व्रत 26, सोमवार को* ******************
लखनऊ25मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुव्ह महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा25मई2025*बच्चे की पहचान हेतु अपील