July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी27नवम्बर23*धर्मा देवी इण्टर कॉलेज में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन*

कौशाम्बी27नवम्बर23*धर्मा देवी इण्टर कॉलेज में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन*

कौशाम्बी27नवम्बर23*धर्मा देवी इण्टर कॉलेज में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन*

*अभिभावकों से अपील किया कि छात्र एक पूंजी हैं छात्र हित मे वह निवेश करें*

*कौशाम्बी।**धर्मा देवी इण्टर कॉलेज केन कनवार में 27 नवम्बर को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। ग्रामीण परिवेश में छात्रों की सफलता में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों का दायित्व भूमिका विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश कुमार विश्वकर्मा रहें।कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में गोष्टी में दिए गए विषय को बहुत ही उपयुक्त बताया तथा अभिभावकों से यह अपील किया कि छात्र हित मे वह निवेश करें और छात्र एक पूंजी हैं यदि हम इन पर अच्छे से ध्यान दें तो यह एक अच्छे नागरिक बन सकते हैं।

इस संगोष्ठी में कृष्ण प्रकाश त्रिपाठी, अतुल कुमार, रवि कुमार वैश्य, राजेश कुमार, राम नारायण एवं हरिश्चंद्र आदि अभिभावकों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रामकिरण त्रिपाठी ने विद्यालय की उपलब्धियों तथा विद्यालय संचालन में उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों को अभिभावकों के समक्ष साझा किया तथा आए हुए समस्त अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर समस्त शिक्षक बन्धु एवं शिक्षिकाएं बहने उपस्थित रहीं।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.