कौशाम्बी27नवम्बर23*टायर बदल रहे पिकअप को ट्रेलर चालक ने मारी टक्कर*
*कोखराज कौशांबी* शिवपुरी से टमाटर लाद कर प्रयागराज मुंडेरा मंडी जा रहा पिकअप वाहन का टायर कोखराज थाना क्षेत्र में मालक भायल मस्जिद के पास खराब हो जाने से वह सड़क पर वाहन खड़ा कर टायर बदल रहा था इसी बीच राजस्थान कोटा से पत्थर लाद कर प्रयागराज की तरफ जा रहा ट्रेलर ने पिकअप में टक्कर मार दिया है जिससे पिकअप पलट गई है और उसमें लदा हुआ टमाटर सड़क पर बिखर गया है पिकप के पीछे खड़ी बाइक भी ट्रेलर में फस गयी जो खिंचती गयी बगल में रहे ड्राइवर को किसी प्रकार की चोट नही लगी पिकप सवार ने बताया कि वह शिवपुरी से टमाटर लाद कर प्रयागराज मुंडेरा मंडी जा रहा था लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और ट्रेलर ड्राइवर को पकड़ कर ट्रेलर व ड्राइवर को कब्जे में लेकर कार्यवाही किया है।

More Stories
अयोध्या27अक्टूबर25*25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियों में तेजी आई।
दिल्ली27अक्टूबर25* चुनाव आयोग ने SIR को लेकर बड़ा एलान किया है
नई दिल्ली27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें⤵️