कानपुर नगर27नवंबर23*कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान स्थल शुक्ला गंज गंगा घाट पर लगा भक्तों का तांता।
कानपुर नगर से जावेद अंसारी की रिपोर्ट यूपी आजतक
आज दिनाक 27नवंबर 2023 को शुक्ला गंज के गंगा नदी के पवन पर्व कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भारी तादाद में स्नान करने के लिए श्रद्धालु पावन गंगा नदी के तट पर पहुंच रहे हैं । कार्तिक पूर्णिमा पर आने वाले श्रद्धालुओ में पुरुष महिलाएं लड़के लड़कियां और बच्चे आ रहे हैं। जो यहां आकर माँ गंगा की पूजा अर्चना कर अपने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं, और पवित्र गंगा नदी में स्नान कर श्रद्धा पूर्वक अपने सांस्कृतिक कार्य को पूरा कर रहे हैं। आज के दिन समस्त उत्तर प्रदेश और पूरे भारत वर्ष में तमाम बड़े नगर शहरो मे कार्तिक पूर्णिमा का पर्व अपने शहरो में बहती पवित्र नदियों के तट पर जा कर स्नान का शुभ अवसर प्राप्त कर रहे हैं।
गौर करने वाली बात तो ये है कि जहाँ पर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार गंगा की साफ सफाई को लेकर बहुत अग्रसर है वही शुक्लागंज गंगा घाट पर गंदगी का लगा अम्बार देखने को मिला। मालूम होता है कि शायद गंगा के किनारे के घाटों, चाहे कानपुर नगर या उन्नाव हो , अधिकारी गंगा सफाई के नाम पर अपनी जेबें भरने के काम मे ज्यादा अग्रसर रहते है।
कैमरा मैन नूरूल हसन के साथ मै जावेद अंसारी यूपी आजतक
More Stories
मथुरा04जुलाई25* देशभर के नगर निकाय प्रतिनिधियों से हुआ विचार-विमर्श, केंद्रीय मंत्रियों ने किया मार्गदर्शन
मथुरा04जुलाई25* नावालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व बलात्कार करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अयोध्या04जुलाई25* रूदौली में विधायक रामचंद्र यादव ने किया पौधरोपण अभियान का आगाज