May 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी26नवम्बर23*जीएसटी टीम और पुलिस ने पकड़ी हरियाणा ब्रांड अवैध शराब से भरी ट्रक*

कौशाम्बी26नवम्बर23*जीएसटी टीम और पुलिस ने पकड़ी हरियाणा ब्रांड अवैध शराब से भरी ट्रक*

कौशाम्बी26नवम्बर23*जीएसटी टीम और पुलिस ने पकड़ी हरियाणा ब्रांड अवैध शराब से भरी ट्रक*

*इंपीरियल ब्लू ब्रांड की लगभग 400 पेटी से अधिक शराब बरामद*

*कोखराज कौशाम्बी* जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में जीएसटी टीम प्रयागराज और कोखराज थाना पुलिस ने एक ट्रक अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ा है,ट्रक में हरियाणा से बनी हुई इंपीरियल ब्लू ब्रांड की लगभग 400 से अधिक पेटी शराब बरामद की है,ट्रक में कंबल की कतरन के बीच शराब भरकर ले जाई जा रही थी ।यह शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी।पुलिस और जीएसटी टीम जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान जीएसटी सचल दल प्रयागराज टीम ने एक ट्रक को रोका तो ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया, काफी देर तक जब ट्रक चालक नहीं आया तो कोखराज थाना पुलिस की मदद से टीम ने ट्रक को खोलकर चेक किया तो उसमे कंबल के कतरन के बीच शराब की पेटियां भरी हुई थी,जांच के दौरान कंबल के कतरन के बीच लगभग 400 से अधिक शराब की पेटियां बरामद हुई है,यह शराब हरियाणा प्रदेश की बनी हुई इंपीरियल ब्लू ब्रांड की है।

राज्य कर अधिकारी जीएसटी चतुर्थ इकाई प्रयागराज यूसुफ अली ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र में सचल द्वारा चेकिंग के दौरान एक ट्रक पकड़ी गई है जिसमे कंबल की कतरन लोड था,जांच के दौरान ट्रक का चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया,जांच में ट्रक में लगभग 400 पेटी से अधिक शराब बरामद हुई है।बाकी जांच की जा रही है ,जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्यवाई की जाएगी।इस दौरान मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी सहित आबकारी विभाग के सिराथू सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार,चायल इंस्पेक्टर साहब सिंह पाल और मंझनपुर सर्किल के इंस्पेक्टर वीर प्रताप सिंह सहित आबकारी स्टाफ मौजूद रहा।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.