वाराणसी24नवम्बर23*पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (उ०प्र०) ने नई पेंशन योजना की पूर्ण आहूती देने हेतु महायज्ञ का आयोजन किया
पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (उ०प्र०) के प्रान्तीय कार्यकारिणी द्वारा वरूणापुल स्थित शास्त्री घाट पर नई पेंशन योजना की पूर्ण आहूती देने हेतु महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें उ०प्र० लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन, उ०प्र० प्राथमिक शिक्षक संघ, उ०प्र० पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, यूटेक पेंशन बहाली मंच, महाविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उ०प्र० जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ, उ०प्र० विश्वविद्यायल, महाविद्यालय शिक्षक महासंघ, उ०प्र० प्रधानाचार्य परिषद सहित समस्त विभागों संगठनों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे तथा जिनके द्वारा नई पेंशन योजना की यज्ञ कुण्ड में आहूती दी गयी एवं पुरजोर तरीके से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को उठाया गया इसके उपरान्त अधिकारियों/कर्मचारियों ने शास्त्री घाट से कचहरी, विकास भवन होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर वाराणसी तक की पदयात्रा की गयी पश्चात जिलाधिकारी वाराणसी के माध्यम से मा० प्रधानमंत्री जी भारत सरकार एवं मा० मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार को पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन सौपा गया। इस आन्दोलन का एकल मांग पुरानी पेंशन बहाल कराना है जिसे सफल बनाने हेतु उ०प्र० लोक निर्माण विभाग मि०एसो० से जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष,शैलेश कुमार जिला मंत्री,गणेश ठाकुर सम्प्रेक्षक, शैलेश कुमार जिला संगठन मंत्री,क्रान्ति सिंह प्रान्तीय अध्यक्ष उ०प्र० सफाई काई कर्मचारी महासंघ,संजय कुमार तिवारी उ०प्र० पंचायती राज महासंघ,श्याम लाल यादव प्र०अ० महासंघ,उमेश श्रीवास्तव उपाध्यक्ष महासंघ,बालेन्द्र त्रिपाठी जिलाध्यक्ष महासंघ,विष्णु प्रसाद पूर्व जिलाध्यक्ष उ०प्र० सफाई कर्मचारी महासंघ, कल्लू पटेल ब्लाक जिलाध्यक्ष उ०प्र० कर्मचारी महासंघ, श्री रोहित यादव जिला मंत्री मिनिस्टीरियल,शशांक रंजन,राकेश ठाकुर,किशन कुमार,गौतम मिश्रा,मदन मुरारी,सौरभ श्रीवास्तव,अलिखेश दूबे,व समस्त विभागों के सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहें।

More Stories
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
जयपुर28अक्टूबर25*श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से आग लगने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु एवं कई घायल