July 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी24नवम्बर23*विगत दिनों हुए सनसनी खेज हत्या का  डीसीपी गोमती जोन ने किया खुलासा।

वाराणसी24नवम्बर23*विगत दिनों हुए सनसनी खेज हत्या का  डीसीपी गोमती जोन ने किया खुलासा।

वाराणसी24नवम्बर23*विगत दिनों हुए सनसनी खेज हत्या का  डीसीपी गोमती जोन ने किया खुलासा।

वाराणसी की मिर्जामुराद थाने की पुलिस ने पारिवारिक विवाद में हुई महिला की हत्या के मामले में उसके पति, पुत्र समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है उनकी निशनदेही पर हत्याा की घटना में प्रयुक्त फावडा व बाइक समेत खून लगा टी शर्ट व लोवर बरामद किए गए पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस उपायुक्त ने शुक्रवार को इस घटना का खुलासा

22 नवंबर को खेत में हुई थी घटना पुलिस उपायुक्त ने बताया कि 22 नवंबर को महिला के मायके पक्ष के गनेश पटेल निवासी ग्राम चिलबिला थाना बड़ागाँव ने मिर्जामुराद थाने में अपनी बहन कलावती देवी की हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था आरोप था कि खेत में काम करते समय किसी पारिवारिक विवाद को लेकर महिला के पति रणजीत पटेल निवासी पूरे गांव ने फावडे से गर्दन पर वार कर उसकी हत्याज कर दी थी इसके बाद पुलिस की टीम आरोपितों की तलाश में सक्रिय हो गई इस बीच जरिए मुखबिर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित मिर्जामुरद सब्जी मंडी के पास भागने के लिए किसी सवारी गाडी का इंतजार कर रहे हैं इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने हत्याव व साक्ष्यज छिपाने के आरोप में महिला के पति रणजीत पटेल उर्फ बिलखू व पुत्र जुगनू उर्फ अनिरूद्ध पटेल सहित देवर भुलई उर्फ विरेन्द्र पटेल को दबोच लिया हत्या के बाद शव जलाया रणजीत पटेल से पुछताछ में पुलिस को बताया कि खेत में काम करने के दौरान अपनी पत्नी की फावड़े से मारकर हत्या कर दी थी इसके बाद पकड़े जाने के भय से अपने बेटे जूगनू व भाई भुलई व मानसिंह के साथ साक्ष्य मिटाने हेतु शव को कछवारोड़ बरैनी घाट पर जला कर अवशेष को गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया आलाकत्ल के बारे में पूछा गया तो बताया कि वह गन्ने के खेत में छिपाकर रखा है उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल फावड़ा खून लगे कपड़े व घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया गया शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही हैं,
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्याक्ष आनंद चौरसिया,उपनिरीक्षक विजय कुमार यादव व मयंक सिंह आदि शामिल थे!

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.